दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद इस भारतीय खिलाड़ी का करियर खत्म! कभी नहीं पहन पाएगा भारत की जर्सी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद Team India के इस खिलाड़ी का करियर खत्म! कभी नहीं पहन पाएगा भारत की जर्सी

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज बराबरी समाप्त हुई है. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रन से हराया था. केपटाउन में हुए दूसरे टेस्ट में भारत ने जोरदार वापसी की और दूसरे ही दिन अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज बराबर कर दी. भारतीय टीम के लिए ये जीत शानदार रही लेकिन इस जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी का करियर लगभग समाप्त हो गया.

Team India में इस खिलाड़ी को मौका मिलना अब मुश्किल

Srikar Bharat (1) K S Bharat

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के साथ ईशान किशन को चुना गया था. ईशान ने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया तो उनके विकल्प के रुप में बीसीसीआई ने केएस भरत (K S Bharat) को टीम इंडिया (Team India) स्कवॉड में जगह दी थी. भरत को इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला.

इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है उस सीरीज में केएल राहुल तो होंगे ही ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है. भविष्य में जल्द ही ऋषभ पंत भी वापसी करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में अब भरत के लिए टेस्ट टीम में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.

कब किया था डेब्यू?

KS Bharat K S Bharat

केएस भरत (K S Bharat) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2023 में  डेब्यू किया था. तब उन्हें ईशान किशन पर वरियता दी गई थी लेकिन उस सीरीज के सभी 4 टेस्ट मैच खेलने के बावजूद भरत अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाए. फिर भी उन्हें WTC फाइनल 2023 की प्लेइंग XI में शामिल किया गया था जिसमें उनका प्रदर्शन एकबार फिर से निराशाजनक रहा.

यही वजह रही कि वेस्टइंडीज सीरीज में उनकी मौजूदगी के बावजूद ईशान किशन को डेब्यू कराया गया और साउथ अफ्रीका सीरीज में किशन के नाम वापसी के बाद ही मौका दिया गया. इसका अर्थ ये हुआ कि भरत अब प्राथमिकता में किशन के बाद ही हैं.

करियर पर एक नजर

KS Bharat K S Bharat

केएस भरत (K S Bharat) ने टीम इंडिया (Team India) के 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिसकी 8 पारियों में वे महज 129 रन बना सके हैं. उनका टॉप स्कोर 44 रन रहा है. 30 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक टी 20 और वनडे में डेब्यू नहीं किया है. निकट भविष्य में भी उन्हें लंबे फॉर्मेट के साथ वनडे और टी 20 में मौका मिलने की संभावना कम है.

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को मिले दूसरे द्रविड़ और लक्ष्मण, अगले 10 साल टेस्ट क्रिकेट पर करेंगे राज 

ये भी पढ़ें- विराट या सिराज नहीं बल्कि ये 3 खिलाड़ी IPL 2024 में RCB को बनाएंगे चैंपियन, देखते ही 9 टीमों के फूल जाते हैं हाथ-पांव

team india