VIDEO: “ओए ज्यादा हीरो मत बन”, सरफराज खान की इस हरकत पर रोहित शर्मा ने LIVE मैच में कर दी बेइज्जती, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अक्सर मौज मस्ती वाले मूड में देखा जाता है. वे स्कवॉड में शामिल युवा खिलाड़ियों के साथ भी हमेशा दोस्ताना व्यवहार रखते हैं ताकि वे असहज न महसूस करें लेकिन मस्ती के अलावा रोहित खिलाड़ियों की गलती पर गुस्सा भी करते हैं. यही वजह है कि युवा खिलाड़ी उनसे प्यार भी करते हैं और डरते भी हैं. रांची टेस्ट के तीसरे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को डांट लगाई.

Rohit Sharma ने सरफराज को लताड़ा

publive-image

रांची टेस्ट के तीसरे दिन जब भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी और इंग्लैंड पर पूरी तरह तरह हावी थी उस समय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कई फिल्डरों को विकेट के आस पास ही रखा था. सरफराज खान भी बल्लेबाज के बिल्कुल नजदीक कैचिंग पोजिशन में थे लेकिन उन्होंने हेलमेट नहीं था पहना था. इस पर कप्तान ने कहा, ओ सुन ज्यादा हिरो मत बन, जा के हेलमेट पहन. रोहित के आदेश के तुरंत बाद सरफराज ने हेलमेट मंगवाया और फिर उसे पहनकर फिल्डिंग की.

पिता से किया वादा निभाया

Rohit Sharma Rohit Sharma

सरफराज खान ने राजकोट में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट से अपने अंतराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था. सरफराज के डेब्यू के समय उनके पिता नौशाद खान काफी इमोशनल थे. इस मौके पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनसे मिलने गए थे. जब वे मिलकर लौट रहे थे उस समय नौशाद खान ने कहा था कि, सर सरफराज का ख्याल रखिएगा. कप्तान तब कहा था अरे बिल्कुल सर...हिटमैन ने जो वादा राजकोट में सरफराज से उनकी हिफाजत का किया था उसे रांची में निभाया.

युवाओं के फेवरेट

Rohit Sharma Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम के सभी युवा खिलाड़ियों जैसे शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन के फेवरेट रहे हैं. पूर्व में कई वीडियो वायरल हुए हैं जब वे इन खिलाड़ियों को डांटते दिखे हैं लेकिन इन युवा खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के बाद सबसे ज्यादा खुश भी वही होते हैं. यही वजह है कि वे स्कवॉड के युवा खिलाड़ियों के सबसे पसंदीदा हैं.

ये भी पढ़ें- जो रूट के विकेट पर मचा बवाल, अंग्रेजों ने भारत की ईमानदारी पर उठाए सवाल, रांची में हो गया खेला

ये भी पढ़ें- भारत को मिला एमएस धोनी से भी खतरनाक खिलाड़ी, पलक झपकते ही जीत में बदल देता है हारी हुई बाजी

Rohit Sharma Ind vs Eng Sarfaraz Khan