केशव महाराज समेत LSG के ये 4 खिलाड़ी दर्शन करने पहुंचे राम मंदिर, वायरल हुई तस्वीरों ने जीता भारतीय फैंस का दिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
केशव महाराज समेत LSG के ये 4 खिलाड़ी दर्शन करने पहुंचे राम मंदिर, वायरल हुई तस्वीरों ने जीता भारतीय फैंस का दिल
  • दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ गेंदबाज केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने आईपीएल 2024 की तैयारियां शुरु कर दी है। आगामी सीजन में वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा होंगे। लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले वह रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे।
  • केशव महाराज (Keshav Maharaj) के अलावा दो और विदेशी खिलाड़ी रामलला की शरण में उनके आशीर्वाद के लिए अयोध्या गए। वहीं, अब इन खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

रामलला के दर्शक के लिए अयोध्या पहुंचे Keshav Maharaj

  • आईपीएल 2024 के शुरू होने में चंद ही घंटे बचे हैं। 22 मार्च को एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीजन का पहला मैच खेला जाएगा।
  • सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 की तैयारियां तेज कर ली है। लेकिन इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के केशव महारज (Keshav Maharaj) अयोध्या श्री रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे।
  • दरअसल, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वह एसए20 लीग का हिस्सा थे, जिसके कारण वह भारत नहीं आ सके थे। लेकिन उन्होंने खुलेआम वादा किया था कि वह अयोध्या आकर राम मंदिर जरूर जाएंगे। वहीं, अब उन्होंने अपनी इस प्रोमिस को पूरा किया है।
  • केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर अयोध्या जाने की जानकारी दी थी। राम जी की प्रतिमा के साथ उन्होंने अपनी फ़ोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा कि, 'जय श्री राम. सभी को आशीर्वाद.'
  • केशव महाराज के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के नए हेड कोच जस्टिन लेंगर, जोंटी रोड्स और रवि बिश्नोई ने भी राम मंदिर में पूजा की। वहीं, अब इन सभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

बजरंगबली के भक्त हैं Keshav Maharaj

  • केशव महाराज (Keshav Maharaj) भले ही दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन वे भारतीय संस्कृति का पालन करते हैं। इतना ही नहीं वह बजरंगबली के बहुत बड़े भक्त हैं, उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है।
  • दक्षिण अफ्रीका टीम के इस धुरंधर ने अपने बल्ले पर 'ॐ' भी लिखा हुआ है। वहीं, कुछ समय पहले उन्होंने बताया था कि वह जब भी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर 'राम सिया राम' भजन सुनकर आते हैं, ताकि वह भगवान का धन्यवाद कर सके।
  • केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने यह भी बताया कि वह बल्लेबाजी के लिए आने से पहले डीजे से फरमाइश करते हैं कि वह जब भी क्रीज़ पर जाए तो 'राम सिया राम' गाना बजा दे। उनका कहना है कि इससे वह मैदान पर अपना ध्‍यान केंद्रित कर पाते हैं।
  • इस साल के शुरुआत में केशव महाराज ने कहा था कि मेरा परिवार हमेशा से भारत की तीर्थयात्रा पर जाना चाहता था। इसलिए शायद यह अयोध्या जाने के लिए एक अच्छी पारिवारिक यात्रा होगी।

LSG के लिए बल्लेबाजी नहीं करेंगें Keshav Maharaj

  • केशव महाराज ने आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था. उनकी बेस वैल्यू 50 लाख थी. लेकिन उन्हें नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिल सका और उन्हें अनसोल्ड वापिस लौटना पड़ा।
  • हालांकि, आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने केशव महाराज को अपनी टीम से जोड़ लिया। वह नेट्स में खिलाड़ियों की मदद करेंगे। लेकिन आधिकारिक रूप से टीम का हीस नहीं होंगे।
  • आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के अभियान का आगाज 24 मार्च से होगा। केएल राहुल की अगुवाई में टीम अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।

खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी LSG

  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना डेब्यू साल 2022 में किया था। पहले संस्करण टीम का प्रदर्शन शानदार रहा था। इसके बावजूद वह खिताब नहीं जीत सकी। फाइनल मुकाबले में उसको गुजरात जायंट्स ने कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
  • आईपीएल 2023 में भी लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। ग्रुप स्टेज में दमदार प्रदर्शन कर टीम प्लेऑफ में पहुंची। हालांकि, इससे आगे का सफर नहीं तय कर पाई।
  • आईपीएल 2024 में कप्तान केएल राहुल खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरेंगे। लेकिन उनके सामने कई बड़ी चुनौतियां होंगी। क्योंकि आईपीएल 2024 में सभी टीमें काफी मजबूत नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

ipl Keshav Maharaj IPL 2024 LSG 2024