"मैं कोच बन गया तो..." भारतीय टीम का हेडकोच बनना चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, खुद जाहिर की इच्छा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
:"मैं कोच बन गया तो..." Team India का हेडकोच बनना चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, खुद जाहिर की इच्छा

Team India: टी 20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को नया कोच मिलेगा. मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून 2024 में समाप्त हो रहा है. नए कोच की नियुक्ति के लिए बीसीसीआई ने आवेदन प्रकिया की शुरुआत कर दी है. टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए देश या विदेश का कोई भी कोच आवेदन कर सकता है. बीसीसीआई द्वारा नए कोच की नियुक्ति प्रकिया शुरु होने के ठीक बाद एक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारतीय टीम (Team India) का कोच बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इस ऑस्ट्रेलियाई ने जताई Team India का कोच बनने की इच्छा

  • भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के नए कोच के रुप में चल रहे कई नामों के कयासों के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू देते हुए बड़ा बयान दिया है.
  • लैंगर ने बतौर कोच अपनी संभावना पर कहा है कि, भारतीय टीम की कोचिंग करना एक असाधारण जिम्मेदारी है. भारत में असाधारण प्रतिभाएं हैं.
  • इस टीम का कोच होना एक रोमांचित अनुभव होगा लेकिन मैंने इसके बारे में अभी तक सोचा नहीं है. एक अंतराष्ट्रीय कोच के उपर कितना दबाव होता है इसके मैं भली भांति जानता हूँ.

भारत में मौजूद है ये दिग्गज

  • भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कोच के रुप में अपनी संभावना पर बयान देने वाले जस्टिन लैंगर (Justin Langer) फिलहाल भारत में ही मौजूद हैं. वे आईपीएल में एलएसजी के कोच हैं.
  • उनकी कोचिंग में लखनऊ प्लेऑफ में पहुँचने की जद्दोजहद कर रही है. बतौर कोच एलएसजी कोच लैंगर ने एंडी फ्लॉवर को रिप्लेस किया था.

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक्स फैक्टर साबित होंगे यह 3 खिलाड़ी, अकेले दम पर टीम इंडिया को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया को जीता चुके हैं विश्व कप

  • जस्टिन लैंगर (Justin Langer) एक सफल कोच रहे हैं. 2018 से 2022 तक ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के कोच रह चुके लैंगर ने अपने कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया को टी 20 विश्व कप 2021 का चैंपियन बनाया था.
  • उनकी कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज भी जीती थी. ऑस्ट्रेलियन टीम के अलावा वे वहां कि घरेलू टीम पर्थ स्कोचर्स को भी कोंचिंग दे चुके हैं.
  • बात अगर लैंगर के करियर की करें तो 1993 से 2007 के बीच 105 टेस्ट में उन्होंने 23 शतक जिसमें, 3 दोहरे शतक थे और 30 अर्धशतक की मदद से 7696 रन बनाए हैं.
  • टेस्ट में मैथ्यू हेडन के साथ उनकी सलामी जोड़ी उनके दौर की सर्वाधिक खतरनाक जोड़ी मानी जाती थी. लैंगर तीनों ही फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को कोचिंग दे चुके हैं. ऐसे में वे भारतीय टीम (Team India) की कोचिंग के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- टी 20 विश्व कप 2024 के लिए बांग्लादेश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, शाकिब अल हसन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

team india Justin Langer