जस्टिन लैंगर ने इन्हें ठहराया, भारतीय खिलाड़ियों की इंजरी का जिम्मेदार

Published - 13 Jan 2021, 01:00 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और टेस्ट सीरीज खेल रही है। जहां, दोनों ही टीमों खिलाड़ियों को लगातार हो रही इंजरी टीम मैनेजमेंट के सिर का दर्द बनी हुई हैं। अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने खिलाड़ियों को हो रही इंजरी का कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2020 को ठहराया है। उनका मानना है कि आईपीएल का 13वां सीजन सही वक्त पर नहीं खेला गया, इसलिए खिलाड़ियों की फिटनेस प्रभावित हुई है।

जस्टिन लैंगर ने आईपीएल को ठहराया जिम्मेदार

जस्टिन लैंगर

कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2020 का आयोजन सितंबर-नवंबर के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक सीजन के तुरंत बाद ही भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चली गई और एक लंबे सेशन की शुरुआत हुई। अब ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,

"‘इस सत्र में चोटों की सूची लंबी है। मेरे हिसाब से इस साल आईपीएल का समय सही नहीं था। खासकर इतने बड़े सीरीज के लिए तैयारी का मौका नहीं मिला। लेकिन इस बार टूर्नामेंट का टाइमिंग आइडियल नहीं था।"

सही नहीं थी आईपीएल की टाइमिंग

ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच खेली जा रही सीरीज के दौरान तमाम बड़े-बड़े खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त भारत के आधे खिलाड़ी चोटिल ही हैं। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, विल पुकोवस्की को भी इंजरी हुई। लैंगर ने हालांकि आईपीएल की तारीफ करते हुए कहा,

"मुझे आईपीएल पसंद है. यह उसी तरह है, जैसे मेरे युवा दिनों में काउंटी क्रिकेट था। काउंटी खेलकर क्रिकेट कौशल का विकास होता था और अब आईपीएल से सीमित ओवरों के खेल में निखार आ रहा है, लेकिन कोविड-19 के कारण इस बार टाइमिंग सही नहीं थी। दोनों टीमों में कितने खिलाड़ी चोटिल हैं जो लीग का असर भी हो सकता है।"

बुमराह और जडेजा के ना रहने से पड़ेगा फर्क

जस्टिन लैंगर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बाएं हाथ के अंगूठे की हड्डी के डिस्लोकेशन के चलते सीरीज से रूल्ड आउट हो गए हैं। तो वहीं जसप्रीत बुमराह का खेलना भी असंभव हो गया है क्योंकि वह पेट की मांसपेशियों में खिंचाव से जूंझ रहे हैं। इसपर जस्टिन लैंगर ने कहा,

"निश्चित तौर पर काफी असर होगा। लेकिन मुझे लगता है कि अब यह सबसे फिट के बाजी मारने की बात हो गई है।"

Tagged:

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया आईपीएल