“न्यूज़ीलैंड की तरह ही…” भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरिज से पहले घमंड में चकनाचूर हुई विंडीज टीम, गंभीर को खुलेआम दे डाली चुनौती
Published - 19 Sep 2025, 07:50 PM | Updated - 19 Sep 2025, 11:37 PM

Table of Contents
West Indies: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट श्रृंखला की मेजबानी भारत करने वाला है। टीम इंडिया इस आईसीसी चक्र में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त कर चुकी है।
अब वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करने वाली है। लेकिन श्रृंखला की शुरुआत से पहले ही कैरेबियाई टीम का घमंड सामने आया है। विंडीज टीम की ओर से टीम इंडिया को साफ तौर पर चुनौती दे दी गई है। विडींज टीम का कहना है कि वो टीम इंडिया को न्यूजीलैंड की तरह ही शिकस्त दे देंगे।
West Indies ने दी टीम इंडिया को चुनौती
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) के बीच में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। श्रृंखला का पहला मैच 2 अक्टूबर और दूसरा मैच 10 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले वेस्टइंडीज टीम के हेड कोच डैरेन सैमी ने भारतीय टीम के खिलाफ टीम का दावा कर दिया है। उन्होंने ये भी कहा है कि जिस तरह से कैरेबियाई टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की है, वैसे ही भारत को भी हरा देंगे। हेड कोच डैरेन सैमी ने कहा कि
''भारत में पहले टेस्ट मैच से पहले के दस दिनों में हम इन सभी चीजों को अच्छी तरह से तैयार करेंगे और योजना बनाएंगे कि हम भारत को भारत में कैसे हराने वाले हैं। हम निश्चित रूप से जीतने की मानसिकता के साथ वहां जा रहे हैं।''
भारतीय टीम के खिलाफ 20 विकेट लेने की कही बात
कैरेबियाई टीम के हेड कोच डैरेन सैमी ने भारतीय टीम के खिलाफ 20 विकेट लेने का दावा भी पेश किया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ''हमने खुद को ऐसी स्थिति में पाया है जहां हमारा तेज गेंदबाजी आक्रमण किसी भी परिस्थिति में काम कर सकता है। वो 6 से आठ मीटर की लेंथ पूरी दुनिया में काम करती है। लेकिन हमारे तेज गेंदबाजी विभाग में हमारे पास चार अलग-अलग खिलाड़ी हैं जिनकी अपनी-अपनी विविधता है।''
आगे उन्होंने कहा कि ''हमारे पास शामार जोसेफ हैं, जो बहुत स्किडी हैं। जेडेन सील्स हैं, जिनका फ्रंट लेग मजबूत है और जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं। फिर हमारे पास अल्जारी जोसेफ हैं, जो ऊंचाई और उछाल के दम पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
इसलिए हमें उस पर पूरा भरोसा है, खासकर जिस तरह से वे पिछले एक साल से गेंदबाजी कर रहे हैं। उनमें 20 विकेट लेने की क्षमता है, क्योंकि भारत में यही जरूरी है। अगर आप भारत में 20 विकेट नहीं ले पाते हैं, तो आप पीछे हो जाते हैं और हमारे पास गेंदबाजी आक्रमण है जो 20 विकेट ले सकता है।''
West Indies टीम के नहीं मिली है 1983 से भारत में जीत
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज टीम (West Indies) के बीच में अक्टूबर में इस टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है। सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद में 2 अक्टूबर और दूसरा टेस्ट मैच नई दिल्ली में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा। बताते चलें, वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 1983 में भारत में कोई सीरीज जीती थी।
वहीं, अगर दोनों टीम के बीच में टेस्ट सीरीज के रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच में कुल 100 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया को 23 में जीत मिली है। वहीं, कैरेबियाई टीम को 30 में जीत हासिल हुई है। साथ ही 47 मैच ड्रॉ रहे हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर