KL Rahul: टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के बड़ा झटका लगा है. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में नहीं चुना गया. इसके पीछे उनका खराब प्रदर्शन रहा है. वह ICC के बड़े इवेंट में रन नहीं बना पाते हैं. साल 2022 में खेले गए टी20 विश्व कप में केएल राहुल को मौका मिला था. जहां उन्होंने 6 मुकाबले खेले. बड़ी टीमों के खिलाफ उनका बल्ला शांत नजर आया.
पाकिस्तान के खिलाफ 4, इग्लैंड के विरूद्ध 5 और अफ्रीका के खिलाफ 9 रन ही बना सके. यही कारण है कि इस बार उनका पत्ता साफ कर दिया. वहीं इस साल टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में एक ऐसे धुरंधर प्लेयर को चुना गया है जो KL Rahul की तरह बड़े मौकों पर फ्लॉप साबित होता है. आखिर कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं...
KL Rahul की तरह ये खिलाड़ी बड़े मैचों मे नहीं चलता
- केएल राहुल (KL Rahul) एक टैलेंड खिलाड़ियों में एक है. उन्होंने द्विपक्षीय सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की है.
- कई मौकों पर अपनी बैटिंग से टीम इंडिया को मैच भी जीताए हैं. जिन्हें एक सिरे से नकारा नहीं जा सकता है.
- लेकिन, उनकी समस्या यह है कि विश्व कप के मंच पर आते ही रन बनाने भूल जाते हैं. उनके बल्ले से शॉट्स नहीं निकलते.
- वह इस लिस्ट में ऐसे अकेले बैटर नहीं. सूर्यकुमार यादव भी इस कैटेगरी में शामिल होते हैं. वह 360 बल्लेबाजी के लिए मशहूर है.
- उन्होंने टी20 फॉर्मेट में अपनी बैटिंग का लोहा भी मनवाया है. लेकिन, ICC इवेंट में अपनी छाप नहीं छोड पाए हैं.
यादव ने 2022 के सेमी-फाइनल मे किया था निराश
- सूर्यकुमार यादव दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार होते हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं है.
- वह कभी भी अपनी तूफानी पारी से मैच का रूख बदल सकते है.
- लेकिन, उनकी एक बड़ी कमजोरी यह रही है कि ICC के इवेंट में उनके बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है.
- साल 2022 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. उस मैच में सूर्या से फैंस को फाफी उम्मीदें थी.
- लेकिन, यादव प्रेशर हेंडल नहीं कर पाए और बड़े मैच में 5 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. वहीं इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के सामने सूर्या बेबस दिखे.
- तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के सामने 15 रन बनाकर आउट हो गए,
टी20 विश्व कप में कुछ ऐसा रहा हैं प्रदर्शन
- सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इंटरनेशन क्रिकेट टी20 मैचों में 4 बार शतक लगाने का काम कर चुके हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
- सूर्या ने भारत के लिए टी20 विश्व कप के मंच पर 10 मैच खेले हैं. जिनकी 9 पारियों में सिर्फ 281 रन बनाए हैं.
- ऐसे में साल 2024 में यादव से फैंस को बड़ी उम्मीदें होगी कि वह बड़ी-बड़ी पारियां खेलकर टीम इंडिया को मजबूती प्रदान करें.
यह भी पढ़े: VIDEO: इस पाकिस्तानी पत्रकार को सरेआम माइकल वॉन से मांगनी पड़ी माफी, तो मिला ऐसा जवाब, सामने आई वजह