Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. वह गेंद, बल्ले और क्षेत्ररक्षण सभी विभागों में एक माहिर निपुण हैं. लेकिन उनकी सबसे बड़ी समस्या फिटनेस है. बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वे अक्सर चोटिल हो जाते हैं. टीम इंडिया के लिए यही सबसे बड़ी समस्या रही है.
लेकिन एक खिलाड़ी की फिटनेस हार्दिक से भी खराब है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये खिलाड़ी अक्सर चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर रहा है. लेकिन आईपीएल पूरे सीजन में अपनी सेवा प्रदान करता है. आइए आपको बताए कौन है ये खिलाड़ी?
Hardik Pandya के नक्शेकदम पर चलता है ये खिलाड़ी
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से भी खराब फिटनेस वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दीपक चाहर हैं. आपको बता दें कि दीपक चाहर अक्सर टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहते हैं. 28 साल का यह खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह अभी तक स्थाई नहीं बना पाया है. दीपक के टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाने का मुख्य कारण उनकी फिटनेस है. दीपक को अक्सर भारतीय टीम में नहीं चुना जाता क्योंकि वह अनफिट रहते हैं. यही कारण है कि उन्हें चयनकर्ता पहली पसंद नहीं मानते है
दीपक चाहर ने आईपीएल में ब्रेक नहीं लिया
आपको बता दें कि दीपक चाहर को 2022 में बांग्लादेश दौरे पर गई टीम इंडिया की टीम में मौका मिला था. लेकिन चोट के कारण उन्होंने नाम वापस ले लिया. ये न सिर्फ पहली बार है बल्कि वो कई बार ऐसा कर चुके हैं. लेकिन अक्सर देखा गया है कि वह चोट के कारण कभी भी आईपीएल मिस नहीं करते हैं. इसका अंदाजा पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन से लगाया जा सकता है.
आपको बता दें कि दीपक पिछले साल सीएसके के लिए 10 मैच खेलते नजर आए थे. वह सीजन के बीच में चोटिल भी हो गए थे. लेकिन इसके बावजूद वह खेलते नजर आए. लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतनी मेहनत नहीं दिखाई हैं. यही वजह है कि उन्हें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से कम फिट खिलाड़ी माना जा रहा है.
दीपक चाहर का आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय करियर
दीपक चाहर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट मिलाकर कुल 38 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इस दौरान उन्हें 37 पारियों में 47 सफलताएं मिली हैं. बल्लेबाजी करते हुए वह 16 पारियों में 256 रन बनाने में सफल रहे हैं. इसके अलावा दीपक के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 72 मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 72 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 105 रन निकले हैं.
ये भी पढ़ें : युजवेंद्र चहल का टूटा दिल, अंजान लड़के के साथ धनाश्री वर्मा की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप