मैनचेस्टर टेस्ट से ठीक पहले 37 वर्षीय दिग्गज ने लिया संन्यास, तो बीच मुकाबले में बोर्ड ने 39 की उम्र में इस दिग्गज को दिया कमबैक का मौका
Published - 24 Jul 2025, 12:00 PM | Updated - 25 Jul 2025, 02:22 AM

Table of Contents
Manchester Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 (Anderson-Tendulkar Trophy 2025) के चौथे मुकाबले का आगाज हो चुका है. 23 जुलाई से इंग्लैंड और भारत (England vs India) इस भिड़ंत के लिए मैनचेस्टर में एक-दूसरे के आमने-सामने है. एजबेस्टन में खेले गए तीसरे मैच की करारी शिकस्त के बाद शुभमन गिल एन्ड कम्पनी यह मैच जीतकर सीरीज में धमाकेदार वापसी करना चाहेगी.
लेकिन 37 वर्षीय खिलाड़ी ने मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से ठीक पहले संन्यास का ऐलान कर फैंस को तगड़ा झटका दिया है. दूसरी ओर, 39 वर्षीय खिलाड़ी को क्रिकेट बोर्ड से टीम में वापसी करने का सुनहरा मौका मिला है. तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी.....
Manchester Test के बीच ये खिलाड़ी कर सकता है टीम में वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज में वापसी करने के लिए भारतीय टीम मैनचेस्टर (Manchester Test) में काफी मेहनत-मशक्क्त कर रही है. 23 जुलाई से शुरू हुए इस मैच में बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया, जिसका बाद टीम दिन की समाप्ति तक चार विकेट खोकर 264 रन स्कोरबोर्ड पर लगा पाई.
इस बीच क्रिकेट जगत से बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसे वाले ज़िम्बाब्वे विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ब्रैंडन टेलर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लगभग चार साल के बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे.
बैन का करना पड़ा था सामना
साल 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ब्रेंडन टेलर को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया. उन्हें एक भारतीय व्यापारी से पैसे लेकर स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया. इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. लेकिन अब खबर आ रही है कि उनकी ज़िम्बाब्वे टीम में वापसी हो सकती है.
पूर्व कप्तान का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शानदार रहा है. उन्होंने 4 टेस्ट, 205 वनडे और 45 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 2320 रन, 6684 रन और 934 रन दर्ज है. इस दौरान ब्रैंडन टेलर के बल्ले से 17 रन निकले. साल 2015 में ऑकलैंड में हुए वर्ल्ड कप मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ शतक लगाते हुए 138 रन बनाए थे.
Manchester Test से ठीक पहले 37 वर्षीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
गौरतलब यह है कि 23 जुलाई को इंग्लैंड और भारत के बीच मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल ने अंततराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. 37 वर्षीय खिलाड़ी ने टी-20 के साथ टेस्ट और वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है. उनके इस फैसले क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका दिया है. आंद्रे रसल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर बेहरतीन रहा है, खासकर टी20 में.
86 टी20 में उनके बल्ले से 1122 रन निकले, जबकि 56 वनडे में वह 1034 रन बना पाए. हालांकि, टेस्ट में उन्हें कुछ खास मौके नहीं मिले. एक टेस्ट खेलते हुए उन्होंने दो रन बनाए. वहीं, बात की जाए गेंदबाज़ी की तो इस दौरान उनके हाथ क्रमशः 61 विकेट, 70 विकेट और एक विकेट लगे. इसके अलावा 23 जुलाई 2025 जैमिका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने विदाई मैच में आंद्रे रसल 36 रन बना सके. गेंदबाज़ी में उनके हाथ एक भी सफलता नहीं लगी.
- मैनचेस्टर टेस्ट 2025 शुरू: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर (Manchester Test) में शुरू हुआ, जिसमें ने बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया।
- आंद्रे रसेल ने किया संन्यास का ऐलान: वेस्टइंडीज के 37 वर्षीय ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से ठीक पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले लिया।
- ब्रैंडन टेलर की वापसी की उम्मीद: स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में बैन झेल चुके ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रैंडन टेलर चार साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं।
- स्पॉट फिक्सिंग के चलते लगा था बैन: 2022 में ICC ने ब्रैंडन टेलर को भारतीय व्यापारी से पैसे लेकर फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप में प्रतिबंधित किया था।
- ब्रैंडन टेलर का करियर रिकॉर्ड: 4 टेस्ट में 2320, 205 वनडे में 6684 और 45 टी20 में 934 रन के साथ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया; भारत के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप में लगाया था शतक।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट के बीच टीम में शामिल हुआ ये दिग्गज, बोर्ड करेगी बड़ा ऐलान
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर