एशिया कप 2025 से मात्र 4 दिन पहले आया भूचाल, 68 मैच खेलने वाले इस स्टार भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Published - 04 Sep 2025, 02:37 PM | Updated - 04 Sep 2025, 02:54 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: संयुक्त अरब अमीरात में 9 सितंबर से एशिया कप 2025 शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा। जबकि 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत करेगी। मगर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से केवल चार दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट में भूचाल आ गया है।

भारत के लिए 68 मैच खेलने वाले स्टार खिलाड़ी ने टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) से पहले संन्यास का ऐलान कर दिया है। खिलाड़ी ने चार सितंबर को अचानक सोशल मीडिया मंच पर अपने संन्यास की घोषणा की, जिससे उनके चाहने वाले काफी हतास हैं।

Asia Cup 2025 से पहले छोड़ा क्रिकेट

एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया चार तारीख को दुबई के लिए रवाना होने वाली है, मगर उससे पहले ही टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का बम छोड़कर भारतीय प्रशंशकों की परेशानी को बढ़ा दिया है। हालांकि, इस खिलाड़ी को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए स्क्वाड में नहीं चुना गया था, लेकिन इसके बावजूद फैंस काफी निराश हैं।

एशिया कप (Asia Cup 2025) से पहले संन्यास लेने वाला यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा हैं, जिन्होंने 4 सितंबर को अपने इंटरनेशनल करियर की पारी को समाप्त कर दिया है। मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भावूक पोस्ट साझा किया, और इसी के जरिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया।

अमित मिश्रा ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, और अब उनकी वापसी की उम्मीद बिल्कुल समाप्त हो चुकी थी। इसके अलावा उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी मौके नहीं मिल रहे थे, जबकि आईपीएल फ्रेंचाइजी भी उनके मुंह मोड़ने लगी थीं, जिसके चलते उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कहने का फैसला किया है। अमित मिश्रा ने एक्स पर संन्यास को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा कि

‘’आज, 25 साल बाद, मैं क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं। एक ऐसा खेल जो मेरा पहला प्यार, मेरा गुरु और मेरी खुशी का सबसे बड़ा स्रोत रहा है। यह सफर अनगिनत भावनाओं से भरा रहा है, गर्व, कठिनाई, सीख और प्यार के पल।

मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, अपने कोचों, सहयोगी स्टाफ, सहकर्मियों और सबसे बढ़कर, प्रशंसकों का तहे दिल से आभारी हूं, जिनके विश्वास और समर्थन ने मुझे हर कदम पर ताकत दी।शुरुआती दिनों के संघर्षों और त्यागों से लेकर मैदान पर बिताए अविस्मरणीय पलों तक, हर अध्याय एक ऐसा अनुभव रहा है जिसने मुझे एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में आकार दिया है।

मेरे परिवार को मेरे उतार-चढ़ाव भरे समय में मेरे साथ मजबूती से खड़े रहने के लिए धन्यवाद। मेरे साथियों और मार्गदर्शकों को इस सफर को इतना खास बनाने के लिए धन्यवाद। इस अध्याय को समाप्त करते हुए, मेरा दिल कृतज्ञता और प्रेम से भर गया है। क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया है, और अब, मैं उस खेल को कुछ वापस देने के लिए उत्सुक हूं जिसने मुझे वो बनाया जो मैं हूं।''

अमित मिश्रा के आठ चाहे-अनचाहे रिकॉर्ड

  • अमित मिश्रा टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे खराब स्ट्राइक रेट (348) से रन बनाने के मामले में 36वें नंबर पर हैं।
  • टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले (203) गेंदबाजों की सूची में वह 31वें नंबर पर।
  • वनडे इंटरनेशनल करियर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत (23.60) के मामले में वह 44वें नंबर पर।
  • वनडे इंटरनेशनल करियर में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट (29.9) के मामले में 37वें नंबर पर।
  • वनडे इंटरनेशनल करियर में एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट (2) लेने वाले 50वें नंबर गेंदबाज हैं।
  • वनडे इंटरनेशनल करियर में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (33 वर्ष 340 दिन) के मामले में 36वें स्थान पर हैं।।
  • वनडे इंटरनेशनल करियर में लगातार सबसे अधिक मैच (180) मिस करने के मामले में अमित मिश्रा 14वें नंबर पर हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच (224) मिस करने के मामले में यह स्टार खिलाड़ी 37वें नंबर पर है।

एक या दो नहीं.... 20 से ज्यादा खिलाड़ियों ने कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा, विराट-रोहित समेत कई धुरंधरों का नाम शामिल

अमित मिश्रा के आंकड़े

अमित मिश्रा ने अपने वनडे करियर की शुरुआत साल 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ढाका में की थी। जबकि 2008 में उन्हें पहली बार टेस्ट और टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया। हालांकि, मिश्रा का करियर जितना पुराना है, उतना ही छोटा भी रहा है। उन्हें 25 साल के इंटरनेशनल करियर में सिर्फ 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20आई मैच खेलने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 76, वनडे में 64 और टी20आई में 16 विकेट झटके हैं।

अमित मिश्रा ने भारत के लिए आखिरी मैच एक फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था, जिसके बाद उन्हें पूरी तरह से बाहर कर दिया गया था। जबकि वह आखिरी बार साल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल में खेलते नजर आए थे। मिश्रा ने 162 आईपीएल मैचों में 174 शिकार किए हैं।

जबकि फर्स्ट क्लास में वह 152 मैचों में 4176 रन बनाने के अलावा 535 विकेट भी झटक चुके हैं। वहीं, 152 लिस्ट ए मैचों में 252 और 259 टी20 मैचों में उनके नाम 285 विकेट दर्ज हैं। भले ही अमित मिश्रा को टीम इंडिया में अधिक मौके नहीं मिले, लेकिन भारतीय घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी लेग स्पिन का जादू जमकर बिखेरा।

अमिता मिश्रा का गेंदबाजी करियर

प्रारूपमैचपारीगेंदेंरनविकेटश्रेष्ठ गेंदबाजीऔसतइकॉनमीस्ट्राइक रेट4 विकेट5 विकेट10 विकेट
टेस्ट224051032715765/7135.723.1967.1210
वनडे363419171511646/4823.64.7229.9220
टी20I1010228240163/24156.3114.2000
प्रथम श्रेणी152-30843156085356/6629.173.0357.6-211
लिस्ट ए152-771258942526/1323.384.5830.6760
टी20259256531863512855/1722.287.1618.6520

एशिया कप 2025 से पहले बड़ी खबर, ध्रुव जुरेल और कुलदीप का कटा टीम से पत्ता, इन 2 खिलाड़ियों ने स्क्वॉड में किया रिप्लेस

Tagged:

team india bcci amit mishra Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

अमित मिश्रा ने 4 सितंबर, 2025 को अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

अमित मिश्रा ने अपने 25 साल के करियर में 22 टेस्ट, 36 वनडे, और 10 टी20आई मैच खेले।

अमित मिश्रा ने आईपीएल के 162 मैचों में 174 विकेट लिए हैं।