एशिया कप 2025 से ठीक 15 दिन पहले शोक में डूबी टीम इंडिया, स्टार खिलाड़ी का हुआ अचानक निधन
Published - 24 Aug 2025, 05:05 PM | Updated - 24 Aug 2025, 05:06 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत से ठीक 15 दिन पहले ही टीम इंडिया शोक में डूब चुकी है। स्टार खिलाड़ी के अनाचक इस दुनिया को अलविदा कह दिया है और अपने फैंस को मायूसी के सहारे छोड़कर चले गए हैं। इससे पहले 9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत होनी थी, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार (19 अगस्त) को एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया था।
इस टूर्नामेंट के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सूर्यकुमार यादव को कप्तान को शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया था, लेकिन उससे पहले ही एक होनहार बल्लेबाज ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। खिलाड़ी के यूं, चले जाने से परिवार में मातम छा चुका है, तो आस-पड़ोस के लोग भी खिलाड़ी के निधन से हैरान हैं।
Asia Cup 2025 से पहले सड़क दुर्घटना में गंवाई जान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले ही खिलाड़ी के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। पूरा क्रिकेट जगत सदमे में है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले लोकल खिलाड़ी फरीद हुसैन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
यह घटना उस समय घटी जब फरीद किसी काम से कहीं जा रहे थे। वह उस समय दोपहिया वाहन पर सवार थे, लेकिन किसी दूसरे व्यक्ति की गलती के कारण फरीद को अपनी जान गंवानी पड़ी।
#Viral Video: A man Fareed Khan, who was a renowned cricketer from Poonch, has lost his life in this incident.#Poonch #RoadAccident #greaterjammu pic.twitter.com/IycMdPQNP1
— Greater jammu (@greater_jammu) August 22, 2025
यह दुर्घटना 20 अगस्त को घटी थी, जो कि पास में ही मौजूद एक सीसीटीवी में यह पूरी घटना कैद हो गई। फरीद के इस तरह से दुनिया छोड़कर चले जाने से न सिर्फ उनके परिवारवाले सदमें में हैं, बल्कि उनके साथ क्रिकेट का मैदान साझा करने वाले टीममेंट्स, और बचपन के दोस्त भी अभी तक इस हादसे पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि फरीद अब उनके बीच नहीं है।
बुरी तरह घायल हुए फरीद
फरीद हुसैन एक शानदार खिलाड़ी के साथ-साथ अपने क्षेत्र के कई युवाओं के लिए एक प्रेरणा के स्रोत भी थे। इंडिया टूडे कि रिपोर्ट के मुताबिक, फरीद 20 अगस्त को किसी काम से अपने दोपहिया पर कही जा रहे थे कि, तभी किनारे खड़ी एक कार के मालिक ने अचानक से गाड़ी का दरवाजा खोल दिया।
जब गाड़ी का दरवाजा खोला तभी फरीद वहीं पास से गुजर रहे थे और उनका दोपहिया वाहन उनकी गाड़ी से टकरा गया। इस खतरनाक टक्कर के बाद फरीद वहीं जमीन पर गिर गए और मौके पर मौजूद लोगों ने फरीक को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन उससे पहले ही फरीद की सांसे रूक चुकी थीं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फरीद अपनी सही लाइन और कम स्पीड में गाड़ी चला रहे थे, लेकिन दूसरे की लापरवाही के कारण उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हालांकि, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है, कि पुलिस ने कार सवार व्यक्ति को गिफ्तार किया है या फिर नहीं।
एंड्रयू साइमंड्स भी गंवा चुके हैं हादसे में जान
फरीद हुसैन पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं थे, जिसकी जान सड़क हादसे में कई हो। इससे पहले 14 मई 2022 को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स भी सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं। पूर्व दिग्गज 14 मई 2022 को क्वींसलैंड शहर के टाउंसविले में कार अपनी कार से कहीं जा रहे थे कि तभी अचानक उनकी कार सड़क से नीचे पलट गई थी।
इस हादसे में एंड्रयू साइमंड्स बुरी तरह घायल हो गए और फिर उन्होंने अपनी जान गंवा दी। वहीं, भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान ऋषभ पंत भी दिसंबर 2022 में गंभीर एक्सीडेंट का शिकार हो चुके हैं, लेकिन पंत इस हादसे में बाल-बाल बच पाए। पंत इस हादसे में इतनी बुरी तरह से घायल हुए थे कि उन्हें दोबारा मैदान पर वापसी करने के लिए डेढ़़ साल तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी।
Tagged:
team india cricket news Asia Cup 2025 Fareed Khanऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर