घरेलू क्रिकेट खेलकर ही संन्यास लेगा ये जूनियर विराट कोहली, 10 हजार से ज्यादा रन बनाने पर भी अगरकर नहीं दे रहे डेब्यू

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli , Abhimanyu Easwaran

Virat Kohli: विराट कोहली की गिनती टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। वह ऐसे बल्लेबाज हैं, जो किसी भी मुश्किल परिस्थिति में बल्लेबाजी कर सकते हैं। भारत को उनके जैसा दूसरा बल्लेबाज ढूंढ पाना मुश्किल है।

लेकिन हाल के दिनों में एक ऐसा बल्लेबाज मिला है, जिस पर अगर निवेश किया जाए तो वह भी कोहली जैसा बल्लेबाज बन सकता है। क्योंकि अब तक वह घरेलू क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बना चुका है। लेकिन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुआई वाली टीम ने इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Virat Kohli जैसे खिलाड़ी को नहीं मिल रहे मौके

  • आपको बता दें कि भविष्य का विराट कोहली (Virat Kohli) कहा जा रहा यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि बंगाल टीम का खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन हैं।
  • अभिमन्यु को अब तक टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। वह अब तक सिर्फ भारत की ए टीम में ही खेल पाए हैं।
  • उन्हें अब तक मौका क्यों नहीं मिला यह समझ से परे है। क्योंकि अभिमन्यु का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है। हालांकि उन्हें टीम इंडिया के लिए कॉलअप तो आया लेकिन स्क्वॉड में शामिल होने के बावजूद उन्हें मैनेजमेंट ने पदार्पण का ही मौका नहीं दिया।

अभिमन्यु इशरन का प्रदर्शन शानदार

  • चाहे टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20, अभिमन्यु ईश्वरन का प्रदर्शन सभी में शानदार है। वह विराट कोहली (Virat Kohli ) की तरह लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
  • लेकिन अब तक वह भारत की सीनियर टीम में डेब्यू नहीं कर पाए हैं। उन्हें अब तक भारत की ए टीम में ही मौका मिला है।
  • खास बात यह है कि उनका प्रदर्शन तब भी शानदार रहा है। लेकिन उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जा रहा है।

अब तक टीम इंडिया के लिए मौका नहीं मिला

  • अगर उनके घरेलू क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 47.24 की औसत से 7006 रन बनाए हैं, जबकि उन्होंने 23 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं।
  • लिस्ट ए के 88 मैचों में ईश्वरन ने 47.49 की औसत से 3847 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में नौ शतक और 23 अर्धशतक भी लगाए हैं।
  • इसके अलावा उन्होंने 37.53 की औसत से 976 रन बनाए हैं. यानी उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी में उतरने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं शुभमन गिल, बैटिंग प्रैक्टिस का VIDEO वायरल

Virat Kohli Abhimanyu Easwaran Domestic Cricket