शतक पर शतक जड़ने वाले इस जूनियर Virat Kohli के बल्ले को लगा ग्रहण, 3 बार शून्य पर हुआ OUT
शतक पर शतक जड़ने वाले इस जूनियर Virat Kohli के बल्ले को लगा ग्रहण, 3 बार शून्य पर हुआ OUT

Virat Kohli: दलीप ट्रॉफी 2024 अपने आखिरी दौर में है। इस बार के घरेलू टूर्नामेंट में कई युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार देखने को मिला। किसी ने बल्ले से तो किसी ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे ही एक खिलाड़ी के बल्ले ने दलीप ट्रॉफी की शुरुआत में ही अच्छा प्रदर्शन किया।

इस खिलाड़ी का प्रदर्शन इतना शानदार रहा कि फैंस उसे जूनियर विराट कोहली का दर्जा देने लगे। लेकिन अचानक इस खिलाड़ी की फॉर्म पर ग्रहण लग गया। हालात ऐसे हो गए हैं कि अब वह 2 बार डक का शिकार हो गया है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं

जूनियर Virat Kohli की फॉर्म पर लगा ग्रहण

आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी के आखिरी दौर में इंडिया डी का मुकाबला इंडिया बी से हुआ। इस मैच में इंडिया डी ने 257 से जीत दर्ज की। इंडिया बी के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो लगभग सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा। क्योंकि इस मैच में कोई भी खिलाड़ी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका।

दलीप ट्रॉफी के पहले ही मैच में अपने बल्ले से कहर बरपाने ​​वाले मुशीर खान कुछ खास नहीं कर पाए। मुशीर खान इस मैच में ही नहीं बल्कि पिछले मैचों में भी फ्लॉप खेल दिखाते नजर आए, जबकि पहले मैच में मुशीर ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसलिए उनकी तुलना विराट कोहली (Virat Kohli )से की जाने लगी।

मुशीर खान के प्रदर्शन में गिरावट

इसकी वजह यह है कि मुशीर खान की बल्लेबाजी में विराट कोहली (Virat Kohli ) की बल्लेबाजी शैली देखने को मिली। वह उन्हीं की तरह स्लो बॉल खेलते हैं और अच्छी टाइमिंग के साथ शॉट भी लगाते नजर आते हैं। दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में मुशीर खान ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसने सभी को उनका दीवाना बना दिया।

उस मैच में उन्होंने 181 रनों की पारी खेली और भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान भी अपनी ओर खींचा। लेकिन अगले ही मैच में उनके प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिली, मानो उनकी फॉर्म पर ही ग्रहण लग गया हो।

मुशीर खान लगातार चार मैचों में फ्लॉप रहे

मुशीर खान दलीप ट्रॉफी के पहले मैच की दूसरी पारी में शून्य पर आउट हो गए। इसके बाद अगली पारी में उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाए। फिर अगले मैच की दोनों पारियों में उन्होंने क्रमशः 5 और 0 रन बनाए। इस प्रदर्शन से साफ पता चलता है कि उनके फॉर्म में भारी गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें :  विराट कोहली क्यों हो रहे टेस्ट क्रिकेट में  फेल 

ये भी पढ़ें : विराट कोहली के नाम पर भी इस RCB बल्लेबाज की नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी, दिलीप ट्रॉफी में हुआ बुरी तरह फ्लॉप