Naseem Shah: विश्व कप (World Cup 2023) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. एशिया कप के दौरान कप्तान बाबर आजम के सबसे अहम गेंदबाज नशीम शाह (Naseem Shah) चोटिल हो गए. जिसकी वजह से उन्हें भारत के खिलाफ खेले बिना ही टूर्नामेंट ले बाहर होना पड़ गया. इंजरी के चलते नसीम शाह वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं. यदि ऐसा होता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनकी जगह 160KMPH की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के तौर पर चुन सकता है.
वर्ल्ड कप में Naseem Shah की जगह लेगा यह गेंदबाज?
पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नशीम शाह (Naseem Shah) शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एशिया कप के लीग मुकाबले में भारत के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 3 बड़े विकेट अपने नाम किए थे. नसीन शाह ने इस टूर्नामेंट में कुल 4 मुकाबले खेले. जिसमें 7 विकेट अपने नाम किए.
लेकिन पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल हो गए. वहीं विश्व कप (World Cup 2023) शुरु होने में 2 सप्ताह से भी कम का समय बचा है. अगर वह तब तक रिकवरी नहीं कर पाते हैं. उनकी जगह तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह (Ihsanullah) को रिप्लेसमेंच के तौर पर चुना जा सकता है. जिसके पास अच्छी लाइन लेंथ के साथ तेज रफ्तार भी है. जो किसी भी बड़े बल्लेबाज को परेशान करने के लिए काफी है.
160KMPH की स्पीड से रोहित-विराट के उड़ा देगा होश
पाकिस्तान के 20 साल के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह (Ihsanullah) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं, उन्हें चोटिल नसीम शाह के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है. इस युवा गेंदबाज ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर एकदिवसीय क्रिकेट में इसी साल न्यूजीलैंज के खिलाफ डेब्यू किया था.
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में धुआंधार बॉलिंग करने वाले इहसानुल्लाह 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने की बात कह चुके हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में उमरान मलिक का रिकॉर्ड तोड़ने की बात कही थी. बता दें कि इहसानुल्लाह ने साल 2023 में PSL में 22 विकेट अपने नाम किए. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली सूची में दूसरे पायदान पर रहे. जबकि 23 विकेट साथ अब्बास अफरीदी पहले स्थान पर रहे.
Ihsanullah Bowling Action #shorts #shortsviral #youtubeshorts #ytshorts https://t.co/TUGF4HwRMe via @YouTube
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) September 16, 2023
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान के बीच इस शर्त पर होगी क्रिकेट सीरीज, अनुराग ठाकुर ने कर दिया बड़ा खुलासा