IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए मिला जूनियर 'अश्विन', गंभीर ने भेजा बुलावा, इस दिन बिखेरेगा स्पिन का जलवा

author-image
CA Hindi Desk
New Update
junior off spinner r ashwin himanshu-singh invited to team india camp against bangladesh-for ind-vs-ban

IND vs BAN: लंबे ब्रेक के बाद टीम इंडिया (Team India) आने वाले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट खेलती हुई नजर आएगी। भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने चेन्नई में 13 से 18 सितंबर के बीच एक कैंप का आयोजन किया है। इस कैंप के लिए एक ऐसे गेंदबाज को बुलाया गया है जिसे भारतीय टीम (Team India) का दूसरा अश्विन माना जा रहा है। आखिर कौन है ये गेंदबाज, चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः केएल राहुल की वापसी ने इस धाकड़ बल्लेबाज का तबाह किया करियर, अब बेंच पर बैठे गुजारनी पड़ेगी सीरीज

अश्विन की तरह गेंदबाजी करता है ये युवा स्पिनर

मुंबई के युवा स्पिनर हिमांशु सिंह (Himanshu Singh) को कैंप के लिए खासतौर पर चेन्नई के लिए बुलाया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट के मुताबिक हिमांशु जल्द ही भारतीय कैंप का हिस्सा होंगे। 21 वर्षीय इस खिलाड़ी का एक्शन रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) की तरह है। हिमांशु को इसलिए कैंप का हिस्सा बनाया गया है ताकि नेट्स में भारतीय बल्लेबाज स्पिन को और अधिक बेहतर खेलने की प्रैक्टिस कर सकें।

सेलेक्टर्स को कर चुके हैं प्रभावित

हिमांशु सिंह (Himanshu Singh) को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर लगातार उनपर अपनी नजर बनाए हैं।

हिमांशु ने अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) के साथ सह-सेलेक्टर्स को भी अपनी गेंदबाजी और एक्शन से प्रभावित किया है। यही कारण है वे अब जल्द नेट्स में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।

रोमांचक होगी IND vs BAN टेस्ट सीरीज

भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 4-1 से जीती थी। जबकि हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 2-0 से हराया है। ऐसे में IND vs BAN टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होगी। बता दें कि दो टेस्ट मैचों की इस सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें अगले टेस्ट के लिए कानपुर जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश सीरीज से पहले फैंस को लगा 440 वोल्ट का झटका, अचानक 6 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऑफिशियल ऐलान

r ashwin IND vs BAN Himanshu Singh