कभी कपड़े की फैक्ट्री में काम करने को मजबूर था ये खिलाड़ी, अब Team India में मचाएगा धमाल, ऋतुराज गायकवाड़ के उड़ा दिए थे होश

ईरानी कप 2024 में शेष भारत टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट चटकाने वाले गेंदबाज को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई है। जल्द इस खिलाड़ी को Team India में गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Junaid Khan Irani Cup 2024

Team India: टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाने के लिए तेज गेंदबाजों के बीच होड़ लगी हुई है। कई तेज गेंदबाजों ने पिछले एक साल में टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में मयंक यादव (Mayank Yadav) के धमाकेदार डेब्यू करने के बाद अब ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) में तहलका मचाने वाले एक और स्टार पेसर को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई है। इस तेज गेंदबाज को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही सेलेक्टर्स उन्हें टीम में मौका दे सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः भारत को नहीं है Jasprit Bumrah की जरूरत, 1 ओवर में 3 विकेट लेने वाला जगह लेने को तैयार

Irani Cup में इस गेंदबाज ने मचाया था तहलका

Junaid Khan Sensational Performance in Irani Cup

इस गेंदबाज का नाम जुनैद खान है (Juniad Khan)। जुनैद ने ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मुंबई की तरफ से खेलते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का विकेट चटकाकर सनसनी मचा दी थी। जिसके बाद उनके लिए ये मुकाबला करियर के टर्निंग पॉइंट की तरह रहा। जिस तरह से उन्होंने इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी की, फैंस उन्हें आने वाले समय में एक उभरते हुए सितारे के रूप में देख रहे हैं। 

कपड़े की फैक्ट्री में काम करने को थे मजबूर

Junaid Khan working once in factory

जुनैद खान का जीवन संघर्ष भरा रहा। उनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था। इसके बाद वह मुंबई चले आए जहां उन्हें नौकरी की तालाश में कई दिनों तक इधर-उधर भटकना पड़ा। थक हारकर इस खिलाड़ी को कपड़े की फैक्ट्री में काम तक करना पड़ा। नाबालिक थे तो एक समय के लिए जुनैद को ऑटो रिक्शा भी चलानी पड़ी। इस दौरान उनकी नजर संजीवनी क्रिकेट एकेडमी पर पड़ी। कोच ने जब उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा तो वह भी हैरान रह गए। जिसके बाद इसी अकेडमी में जुनैद टेनिस गेंद से गेंदबाजी करने लगे। 

Mohammad Shami को मानते हैं आइडल

Mohammad Shami is idol of Junaid Khan

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जुनैद खान के लिए इंस्पिरेशन है। वह शमी की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं। शमी ने उत्तर प्रदेश मे जन्म लेने के बाद घरेलु क्रिकेट बंगाल की तरफ से खेला था। ठीक उसी तरह जुनैद भी उत्तर प्रदेश के हैं और मुंबई के लिए खेलते हैं।  

टीम में चयन होने के बाद उड़ गई थी नींद

Junaid Khan couldn'tsleep after selection

ईरानी कप 2024 के मुकाबले में जुनैद खान को एक ही पारी में गेंदबाजी करने का मौका मिला था। लेकिन उन्होंने इतने में ही अपनी काबीलियत से सभी को प्रभावित कर दिया। ईरानी कप में मौका मिलने पर जुनैद ने स्पोर्ट्सस्टार को दिए इंटरव्यू में कहा- "जब मुझे मुकाबले से पहले बताया गया कि मैं मुंबई के लिए अपना पहला मैच खेलूंगावह भी ईरानी कप मेंतब से मैं बिल्कुल भी नहीं सो सका। विकेट एक बोनस था। बस खुद को यहां पाना अपने आप में एक सपना है।"

 यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: टी20 सीरीज के बाद ये दिग्गज ऑलराउंडर करेगा संन्यास का ऐलान, इस वजह से लिया चौंकाने वाला फैसला

team india Junaid Khan irani cup 2024