Junaid Khan: पाकिस्तान टीम ने क्रिकेट जगत को एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज दिए हैं, जिन्होंने विश्वभर में अपनी रफ्तार से एक अलग ही छाप छोड़ी है और अपनी स्विंग के सामने महान से महान बल्लेबाजों को भी टिकने नहीं दिया है. इमरान खान के दौर में पलटकर देखें तो वसीम अकरम और वकार युनुस ने हर विश्वस्तरीय बल्लेबाज को परेशान किया. वहीं शोएब अख्तर ने तो सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
मोहम्मद आमिर और शाहिन अफरीदी जैसे गेंदबाज भी प्रभावित करने में सफल रहे. लेकिन, कईयों का करियर भी बर्बाद हुआ. इसी बीच जुनैद खान (Junaid Khan) ने एक वीडियो साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
टैलेंट के बावजूद इस तेज गेंदबाद का करियर हुआ बर्बाद
दरअसल पाकिस्तान में अच्छे तेज गेंदबाजों की कमी कभी नहीं खली. एक समय में कई ऐसे तेज गेंदबाज भी आए जिनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं थी. लेकिन, इसके बावजूद करियर बर्बाद हो गया. वसीम अकरम ने भी ये बात स्वीकार की थी कि मोहम्मद आसिफ जैसे टैलेंटेड गेंदबाज का करियर बर्बाद हुआ.
कुछ ऐसा ही पाकिस्तान टीम के गेंदबाज रहे जुनैद खान (Junaid Khan) के करियर के साथ भी हुआ जो दौर में स्टार खिलाड़ी हुआ करते थे और अचानक से उनका ग्राफ नीचे गिर गया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 2011 में डेब्यू किया. उन्होंने अपने देश के लिए 8 साल समर्पित कर दिए. इस दौरान उन्होंने 107 इंटरनेशनल मैच खेले.
वीडियो साझा कर Junaid Khan ने फैंस से मांगी सलाह
वनडे में जुनैद का सर्वश्रेष्छ भारत के खिलाफ चेन्नई में देखने को मिला था. इस दौरान उन्होंने 12 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह और रोहित शर्मा जैसे स्टार प्लेयर्स को अपना शिकार बनाया था.
जुनैद (Junaid Khan) ने खुद भारत के खिलाफ किए गए अपने इस जबरदस्त प्रदर्शन का एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया है और इसे अपने करियर का टर्निंग पॉइंट बताया. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा,
''मुझे लगता है कि यह मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट था. आप क्या सोचते हो?"
पूर्व क्रिकेटर के इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर यूजर्स की कुछ मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ ने इसे सबसे अच्छे शुरुआती स्पैल में से एक बताया है तो वहीं कुछ ने जुनैद से उसके बाद के प्रदर्शन में कमी के बारे में सवाल किया है.
One of The Most Ferocious Opening Spell I've Ever Witnessed🥶 https://t.co/Zc29xh7Xf9
— Abhi⚒️ (@abhi_backup07) June 27, 2022
Junaid Khan के करियर को बर्बाद करने में फिटनेस का रहा बड़ा हाथ
भारतीय टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी जुनैद खान ने अपनी प्रतिभा से छाप छोड़ी थी. लेकिन, दुर्भाग्य से फिटनेस की समस्या ने उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को ले डूबा. जुनैद (Junaid Khan) को 2019 विश्व कप टीम में जगह मिली थी लेकिन, बाद में उन्हें स्क्वॉड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. उन्होंने फिर वापसी की लेकिन, ज्यादा समय तक अपनी टीम में जगह पक्की नहीं कर सके और उन्हें टीन से बाहर होना पड़ा.