ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी जाएगी एक विशाल भारतीय टीम, होंगे इतने सदस्य
Published - 06 Sep 2020, 06:04 AM

Table of Contents
टीम इंडिया को आईपीएल खत्म होने और दीवाली के त्यौहार के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होना है। भारत का ये ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी लंबा होने वाला है और इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड को एक बड़े स्क्वाड को ऑस्ट्रेलिया भेजना होगा। जब तक बड़े स्क्वाड की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक तीन निर्वाचन चयनकर्ताओं देवांग गांधी, जतिन परांजपे और शरनदीप सिंह के बने रहने की संभावना है ताकि निरंतरता सुनिश्चित रहे।
3 चयनकर्ताओं का कार्यकाल रहेगा बरकरार
साल के आखिर में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। जहां, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज फिर वनडे और टी20 आई सीरीज भी खेली जाएगी। ये तो तय है कि एक बड़ी टीम भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजनी होगी।
अब जब तक ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम चयन नहीं हो जाता, तब तक तीन निवर्तमान चयनकर्ताओं देवांग गांधी, जतिन परांजपे और शरणदीप सिंह के बने रहने की संभावना है ताकि निरंतरता सुनिश्चित रहे। गांधी, परांजपे और सिंह का चार साल का कार्यकाल (तीन प्लस एक) 30 सितंबर को खत्म हो रहा है। मगर मौजूदा परिस्थितियों में बोर्ड इंटरव्यू नहीं ले सकेगा, बल्कि वह मौजूदा समिति के साथ ही बना रहेगा।
सीएसी को नहीं किया गया है सूचित
कोरोना वायरस के चलते सभी चीजें अस्त-व्यस्त हो गई हैं। इसके चलते भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कार्यक्रमों पर तो फर्क पड़ा ही है, साथ ही अन्य कई चीजें प्रभावित हो रही हैं। पीटीआई ने इस बात को पक्का कर दिया है कि सीएसी को इन खाली होने वाले पदों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी के लिए बता दें, इस समिति में मदन लाल (अध्यक्ष), रूद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नायक सदस्य हैं। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा,
''हां, सीएसी को अभी तक कोई सूचना नहीं भेजी गई है। निश्चित रूप से कोविड-19 लॉकडाउन ने सभी योजनाओं को अव्यवस्थित कर दिया है और अब ध्यान इंडियन प्रीमियर लीग पर है। साथ ही अभी कोई घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला जा रहा है।"
बडे़ स्क्वाड को किया जाएगा ऑस्ट्रेलिया रवाना
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को टेस्ट, वनडे व टी20 आई सीरीज खेलनी है। इससे पहले खिलाड़ी आईपीएल में भी लगभग 2 महीने क्रिकेट खेलेंगे, जिसके चलते फिटनेस पर फर्क पड़ने की संभावनाएं नजर आती हैं। साथ ही कोरोना काल के बीच क्रिकेट कार्यक्रमों के आयोजन पर महामारी का खतरा भी बना ही रहेगा। ऐसे में भारत की एक बड़ी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा,
''यह तार्किक ही होगा कि कम से कम 23 से 25 खिलाड़ियों की टीम चुनी जाए जैसा पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड दौरे के लिए किया। बाहर से नेट गेंदबाजों को बुलाने की कोई जरूरत नहीं है और अगर भारत ए टीम के खिलाड़ी भी जाते हैं, तो इससे बायो-बबल में चार दिवसीय प्रथम श्रेणी मैच कराने में मदद मिलेगी।"