ईशान किशन की कप्तानी पारी के आगे मध्य प्रदेश ने डाले हथियार, तीसरे दिन सांस रोक देने वाले मैच में झारखंड को दिलाई जीत

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ishan Kishan batted brilliantly in Buchi Babu Cricket Tournament helped Jharkhand win by 2 wickets against MP

Ishan Kishan: तमिलनाडु क्रिकेट संघ की ओर से ऑल इंडिया बुची बाबु क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ हो चुका है. टूर्नामेंट में झारखंड और मध्य प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में झारखंड की ओर से कप्तानी कर रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कमाल प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में मध्यप्रदेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने कमाल नाबाद पारी खेलते हुए झारखंड को मैच जीता दिया. मैच काफी रोमांचक अंदाज़ में खेला गया. आईए डालते हैं एक नज़र...

Ishan Kishan की शानदार पारी

  • बुची बाबु के पहले ही टूर्नामेंट में ईशान किशन (Ishan Kishan)ने झारखंड की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया. पहली पारी में इस बल्लेबाज़ ने 107 गेंद में 114 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
  • इस दौरान उन्होंने 10 छक्के के अलावा 5 छक्के जड़े थे. ईशान ने झारखंड की ओर से दूसरी पारी में भी शानदार इंटेट दिखाया और 58 गेंद में 41 रनों की नाबाद पारी खेली.
  • झारखंड को जब 12 रनों की दरकार थी और एमपी को मैच जीतने के लिए 2 विकेट चाहिए था, तब ईशान ने बैक टू बैक 2 छक्का जड़कर झारखंड को मैच जीता दिया.

मध्यप्रदेश ने बनाए थे 225 रन

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मध्य प्रदेश ने 91.3 ओवर में 225 रन बनाए थे. एमपी की ओर से सबसे ज्यादा रन अरहाम आकिल और शुभम कुशवाह ने बनाए थे.
  • अरहाम ने 144 गेंद में 57 रनों की पारी खेली, जबकि शुभमन ने 171 गेंद में 84 रनों का योगदान दिया था. पहली पारी में झारखंड ने 289 रन बनाए थे.
  • वहीं दूसरी पारी में एमपी ने बल्लेबाज़ी करते हुए अंकित वर्मा की 110 रनों की शतकीय पारी के दम पर 238 रन बनाया था, जिसके जवाब में झारखंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर मुकाबले को 2 विकेट से अपने नाम कर लिया.

ऐसा रहा गेंदबाज़ों का प्रदर्शन

  • झारखंड की ओर से पहली पारी में शुभम सिंह और सौरभ शेखर ने 3-3 विकेट झटके, जबकि एमपी की ओर से पारुष मंडल ने 5 विकेट अपने नाम किया तो वहीं आकाश राजावत को भी 3 सफलता मिली.
  • वहीं दूसरी पारी में भी शुभमन सिंह झारखंड की ओर से चमके. उन्हें 2 सफलता मिली. जबकि मानिशी ने भी 3 विकेट हासिल किया. वहीं एमपी की ओर से आकाश राजावत ने 4 विकेट झटका तो अधीर प्रताप सिंह को 3 विकेट मिले.

ये भी पढ़ें: एक साथ इस मैच में खेल चुके हैं एमएस धोनी और अकमल, दोनों ने मिलकर ली थी गेंदबाजों की रिमांड, बनाए थे खूब रन

team india ISHAN KISHAN Buchi Babu Tournament 2024 JSCA vs MPCA