Jr. Dhoni के साथ ‘Jr. Sachin-Sehwag’ का डेब्यू, रियान पराग कैप्टन, अफगानिस्तान T20I सीरीज के लिए 15 सदस्यीय B टीम इंडिया
Published - 16 Sep 2025, 03:31 PM | Updated - 16 Sep 2025, 11:36 PM
Afghanistan T20I series: भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय शुरू होने वाला है क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज (Afghanistan T20I series) के लिए एक युवा 'बी टीम' बनाने पर काम चल रहा है। इस टीम में कई रोमांचक नाम शामिल हो सकते हैं, जिनमें 'जूनियर सचिन-सहवाग' को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा। इस खबर को लेकर समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। खास कर फैंस 'जूनियर सचिन-सहवाग' को देखने को उत्सुक हैं।
अगले साल खेली जाएगी Afghanistan T20I series
टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज (Afghanistan T20I series) भी खेलनी है। तीन टी20 मैचों की यह सीरीज अगले साल सितंबर में खेली जाने वाली है। इस टीम की कप्तानी का जिम्मा रियान पराग के कंधों पर आ सकता है।
होनहार ऑलराउंडर रियान पराग को इस सीरीज के लिए कप्तानी सौंपे जाने के पीछे का मकसद शायद भारत के अगली पीढ़ी के सितारों को तैयार करने पर केंद्रित हो सकता है। वहीं, टीम को मजबूती देने के क्रम में एमएस धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जाने वाले ईशान किशन की भी टीम में वापसी संभव लगती है। ईशान भी धोनी के गृहनगर झारखंड से आते हैं और उन्हें अपना आईडल मानते हुए उनकी ही तरह विकेटकीपिंग का कौशल भी रखते हैं।
ये भी पढ़ें- केन विलियमसन को लेकर आया बड़ा अपडेट, टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम में जगह हुई पक्की
सचिन-सहवाग के बेटों को भी मिल सकता है मौका
सबसे अहम है कि इस टीम में दिग्गज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बेटों आर्यवीर सहवाग और अर्जुन तेंदुलकर को भी मौका मिल सकता है, जो शायद उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का सुनहरा मौका होगा। प्रशंसक भी यह देखने को उत्सुक होंगे कि ये युवा अंतरराष्ट्रीय मंच पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।
वैसे भी आर्यवीर सहवाग ने अपना कौशल दिल्ली प्रीमियर लीग में दिखाया था, जब उन्होंने सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से खेलते हुए नवदीप सैनी जैसे मझे गेंदबाज पर धावाा बोला था। इस युवा बल्लेबाज में अपने पिता विरेंद्र सहवाग की झलक सभी ने देखी थी। वहीं, महान बल्लेबाज सचिच तेंदुलकर के बेटे अर्जुन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।
सीनियर खिलाड़ियों को आराम!
टीम इंडिया के आने वाले दौरो को लेकर मैनेजमेंट खिलाड़ियों को प्रॉपर आराम देने को लेकर भी सतर्क है। तभी तो जिस खिलाड़ी को लगातार खेलना पड़ा रहा है उन्हें बीच-बीच में आराम भी दिया जा रहा है। इसी क्रम में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज (Afghanistan T20I series) के लिए सीनियर खिलाड़ियों की बजाय टीम इंडिया की बी टीम को मौका देने का सौचा है।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज (Afghanistan T20I series) 2026 टी20 विश्व कप के बाद आयोजित होने वाली है। ऐसे में टीम के सीनियर खिलाड़ियों को बोर्ड आराम देने का फैसला कर सकता है। साथ ही टी-20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम साल 2027 में वनडे विश्व कप खेलने वाली है। ऐसे में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में मौका दिया जाएगा, ये भी एक वजह हो सकती है कि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे दिया जाए।
Afghanistan T20I series के लिए संभावित टीम इंडिया
रियान पराग (कप्तान), प्रियांस आर्या, आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), ईशान किशन (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, दिग्वेश राठी, आर्यवीर सहवाग, अर्जुन तेंदुलकर, शशांक सिंह, विग्नेश पुथुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, और सुयश शर्मा।
नोट- अफगानिस्तान टी-20 सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया घोषित नहीं हुई है, ये टीम केवल संभावनाओं पर आधारित है।
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान से टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया DONE, एक भी सीनियर खिलाड़ी को मौका नहीं, जायसवाल कप्तान
Tagged:
indian cricket team team india afganistan cricket team Riyan Parag T20 World Cup 2026 Afghanistan T20I series