VIDEO: जोस बटलर और रासी वैन डर दुसें के बीच हुई तीखी नोक-झोंक, गुस्से में इंग्लिश कप्तान ने दे मारा मुक्का

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: जोस बटलर और रासी वैन डर दुसें के बीच हुई तीखी नोक-झोंक, गुस्से में इंग्लिश कप्तान ने दे मारा मुक्का

29 जनवरी को ब्लोमफोंटेन में मंगाउंग ओवल में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) और दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन (Rassie van der Dussen) के बीच फैंस को तीखी नोक-झोंक देखने को मिली। रविवार को हुआ ये एकदिवसीय मुकाबला काफी रोमांचक रहा। अफ्रीकी टीम ने दूसरे मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली। वहीं, इस बीच बटलर और रासी आपस में बहस करते हुए दिखाई दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।

Jos Buttler-Rassie van der Dussen के बीच लाइव मैच में हुई नोक-झोंक

Jos Buttler

जोस बटलर (Jos Buttler) और रासी वैन डेर डूसन (Rassie van der Dussen) के बीच कहासुनी दूसरी पारी के 19वें ओवर के दौरान हुई जब प्रोटियाज मैच में 343 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। स्टार खिलाड़ियों के बीच की जुबानी जंग स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। दरअसल, रासी वैन डर दुसें इस ओवर में 13 गेंदों में 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

आदिल ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद बल्लेबाज को गुगली डाली, जो उनके बल्ले और पैड से लगकर गई। ऐसे में जब जोस बटलर कैच के लिए गए, तो प्रोटियाज बल्लेबाज ने विकेटकीपर को रोक दिया क्योंकि वह देख रहा था कि गेंद कहां गई थी। जिसके चलते बटलर उनका कैच नहीं लपक सके और फिर वह बल्लेबाज पर भड़क उठे।

स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई स्टार खिलाड़ियों की बहस

Jos Buttler

स्टंप माइक पर बटलर को कहते हुए सुना गया कि "मैं गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहा हूं। तुम्हारी समस्या क्या है रसी? हर बार अपके हिस्साब से नहीं खेला जाएगा।" इसका जवाब देते हुए रासी ने कहा कि नहीं, यह आपके बारे में है।" बटलर ने आगे कहा कि "मुझे कोशिश करने और गेंद को पकड़ने की अनुमति है।"

फिर बल्लेबाज ने कहा कि, "तुम मुझ से क्या करवाना चाहते हो?" बटलर और रासी की नोक-झोंक को आगे बढ़ते हुए देख अंपायर ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि, "ठीक है, शांत हो जाओ।" आखिरी में बटलर डूसन को धक्का देकर अपनी जगह में वापिस गए।

इंग्लैंड को मिली हार

ENG vs SA

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 5 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बटलर (94 *), हैरी ब्रूक (80) और मोइन अली (51) के धमाकेदार प्रदर्शन की मदद से बोर्ड पर 342/7 का स्कोर तांगा। लक्ष्य का पीछा करते हुए, टेम्बा बावुमा ने शानदार शतक लगाया, जबकि डेविड मिलर ने मार्को जानसन के साथ प्रोटियाज को जीत दिलाने के लिए विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली।

jos buttler Rassie van der Dussen