ENG vs NZ: जोस बटलर (Joss Buttler) की अगुवाई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टी20 विश्वकप 2022 के ग्रुप चरण में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी न्यूज़ीलैंड को मात दे दी है। आयरलैंड के खिलाफ डकवर्थ लूइस नियम के चलते हार जाने वाली इस टीम ने अब शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट की सबसे धाकड़ कीवी टीम को हराया है।
वहीं इंग्लिश टीम की इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया भी टी20 विश्वकप से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है। जिसके बाद जोस बटलर ने मुकाबले के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रोचक बयान दिया है।
Joss Buttler ने ऑस्ट्रेलिया पर कसा तंज
इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई थी, क्योंकि ग्रुप ऑफ डेथ कहलाने वाले इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है। जिसका खेल इंग्लिश टीम की जीत के साथ बिगड़ गया है। दरअसल, इंग्लैंड अगर यह मुकाबला गंवा देती है मेजबान टीम को टॉप-2 में शामिल होने का मिल जाता।
लेकिन अब न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रमश: पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज है। दिलचस्प बात ये है कि इन तीनों ही टीमों के अंक बराबर है लेकिन नेट रनरेट निर्णायक भूमिका में है। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्वकप से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुका है। इस उथल-पुथल के बारे में बात करते हुए बटलर (Joss Buttler) ने कहा,
"मैंने टॉस के समय कहा था कि हमने पिछले खराब प्रदर्शन के बारे में ज्यादा नहीं सोचा, हमारे पास प्लेइंग इलेवन में और टीम में महान खिलाड़ी हैं, हमें आज जो आत्मविश्वास दिखा, वह हमारे पास था। यह एक क्रूर टूर्नामेंट है, पिछले साल दक्षिण अफ्रीका 5 मैचों में से 4 जीत के बावजूद बाहर हो गया था। यह एक विश्व कप है, इसमें दबाव होगा और सर्वश्रेष्ठ टीमें इसके तहत कामयाब होती हैं।"
Joss Buttler ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आजमाया था खास प्लान
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जोस बटलर (Joss Buttler) ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को 179 के स्कोर पर पहुंचाया। लिहाजा न्यूज़ीलैंड को 180 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 62 रनों की तूफ़ानी पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज पार नहीं करा पाए। अपनी इस जीत पर टीम के प्रदर्शन पर बातचीत करते हुए इंग्लिश कप्तान ने कहा,
"हमारा लक्ष्य 160-165 का था, लेकिन हम इससे आगे निकलने में सफल रहे। हमें पहले बल्लेबाजी करने में सफलता मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की। आपको हमेशा दूसरे हाफ में विकेट लेने की जरूरत होती है। आज हमारे लिए पहले बल्लेबाजी करना सही विकल्प था। पिच थोड़ी नम थी। वह (सैम करन) अच्छी गेंदबाजी कर रहे है, अब सबसे पहले हमें श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।"