ENG vs IND: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए नवेले कप्तान जोस बटलर (Joss Buttler) की अगुवाई में उनकी टीम भारत के खिलाफ टी20 सीरीज गंवा चुकी है। 3 मैचों की सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में मेहमान टीम इंडिया ने मेजबानों को 50 और 49 रनों की करारी शिकस्त थमाई है। जिसकी सबसे बड़ी वजह रही कि दोनों ही मैचों में जोस बटलर का बल्ला बिल्कुल शांत रहा। अब तक इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज बटलर का सर्वाधिक स्कोर 4 रन रहा है, जिसे देखकर न्यूज़ीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिमी नीशम उनके मजे लेने में जुट गए हैं।
Joss Buttler भारत के खिलाफ हुए फ्लॉप
साल 2022 की शुरुआत में जोस बटलर (Joss Buttler) टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जा रहे थे। इंटरनेशनल से लेकर आईपीएल 2022 में उनके बल्ले से खूब रन निकले, हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ भी इंग्लैंड ने वनडे मैच के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया तो उसमें भी इस खिलाड़ी ने मात्र 72 गेंदों में 162 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टी20 सीरीज में जोस बटलर 2 मैचों में पूरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। उनको दोनों ही मैचों में भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया है।
जिमी नीशम ने उड़ाया Joss Buttler का मजाक
भुवनेश्वर कुमार के समने हमेशा से ही जोस बटलर (Joss Buttler) का बल्ला रन नहीं उगल पाता है। विश्व की तमाम टीमों के विरुद्ध बटलर का स्ट्राइक रेट 150 से अधिक है लेकिन भारत के खिलाफ वे लाचार नजर आते हैं। जिसकी सबसे बड़ी वजह भुवी ही है।
बात की जाए मौजूदा सीरीज की तो इसमें कुमार ने बटलर को पहले मैच में पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया था। इसके बाद दूसरे मैचे में सिर्फ 4 रनों पर चलता कर दिया। जिसके बाद जिमी नीशम ने ट्विटर के माध्यम से बटलर का मजाक उड़ाते हुए लिखा, "वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है, अभी दो पारियां ही हुई है। कुछ और बात करो।" इस ट्वीट के साथ उन्होंने हंसने वाला इमोजी इस्तेमाल किया था।
He’s the best player in the world, it’s two innings. Talk about something else 😂 https://t.co/QZBMNWyYUB
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) July 9, 2022
10 जुलाई को क्लीनस्वीप के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो इंग्लैंड और भारत के बीच जारी 3 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज यानि 9 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला गया था। मेजबान टीम के कप्तान जोस बटलर ने मुकाबले की शुरुआत से पहले टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।
जहां एक अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया 170 बनाए, लिहाजा इंग्लिश टीम को 171 रनों का लक्ष्य मिला। जिसके जवाब में ये टीम सिर्फ 121 रन बनाने में कामयाब हो पाई। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच आज यानि 10 जुलाई को नॉटिंघम में खेला जाएगा।