Joss Buttler: आईपीएल 2022 के शुरुआती मैचों में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Joss Buttler) ने अपने शानदार फॉर्म के चलते कहर बरपाया हुआ था। पहले 7 मैचों में 3 शतक जड़ने वाले जोस तेजी से एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए बढ़ रहे थे। लेकिन बीच सीजन ही उनका फॉर्म अब गड़बड़ा गया है। पिछले 3 मैचों में जोस का सर्वाधिक निजी स्कोर सिर्फ 7 रन का रहा है। जिसको लेकर अब वे खुद भी निराश हो गए हैं।
Jos Buttler अपने हालिया प्रदशन से है नाराज
इंग्लिश विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर (Joss Buttler) अबतक आईपीएल के 15वें इस सीजन में 147 के स्ट्राइक रेट से 629 रन बनाए हैं। जिसमें से 491 रन उन्होंने पहले 7 मैचों में ही बना दिए थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं। लेकिन टूर्नामेंट के अंत में जोस बटलर का फॉर्म पूरी तरह से गड़बड़ा गया है, उन्होंने अपनी पिछली 3 पारियों में क्रमश:- 2, 2, और 7 रन बनाए है। खुद बटलर (Joss Buttler) भी अपने इस प्रदर्शन से नाखुश है, हाल ही में उन्होंने कहा,
"मैं स्पष्ट रूप से आईपीएल में अपने फॉर्म से खुश हूं, लेकिन पिछले कुछ मैचों से थोड़ा निराश हूं। पहले हाफ (टूर्नामेंट का) मैं कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेल रहा था। इसको लेकर ही मैं प्लेऑफ में जाने से पहले अभी भी काफी आत्मविश्वास है।
गुजरात और राजस्थान के बीच खेला जाएगा क्वालीफायर-1
इसके साथ ही आपको बता दें कि आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के सभी 70 मैच खेले जा चुके हैं। इस साल प्लेऑफ़ में गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाइनट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जगह बनाई है।
अब मंगलवार को पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीम गुजरात और राजस्थान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में क्वालीफायर-1 खेला जाएगा। इस मैच की विजेता टीम को फाइनल मुकाबले में सीधी एंट्री मिल जाएगी, वहीं हारने वाली टीम को एलिमिनेटर की विजेता टीम के साथ क्वालीफायर-2 खेलना होगा।