ENG vs IND: सीरीज में दमदार वापसी पर गदगद हुए Joss Buttler, खिलाड़ियों की तारीफ में बांधने लगे पुलिंदे

author-image
Mohit Kumar
New Update
Joss Buttler ENG vs IND 2nd ODI Post Match

ENG vs IND: जोस बटलर (Joss Buttler) की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में शर्मनाक हार के बाद दूसरे वनडे मैच में शानदार वापसी की है। लॉर्ड्स के स्टेडियम में 100 से बड़ी जीत दर्ज करने के बाद इंग्लिश टीम ने 100 रनों के बड़ी मार्जिन से जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है।

पहले बल्लेबाजी करने के बाद इंग्लिश टीम 246 रन पर ऑल आउट हो गई थी। लिहाजा भारतीय टीम को 247 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसके जवाब में भारत अपने निर्धारित 50 ओवर खेले बिना ही सिर्फ 146 रन पर सिमट गई। मैच के नतीजे के बाद जोस बटलर (Joss Buttler) ने अपनी टिपण्णी दी है।

इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी कर 1-1 से बराबर की सीरीज

Moeen Ali is congratulated after a wicket, England vs India, 2nd ODI, Lord's, London, July 14, 2022

ENG vs IND दूसरे वनडे में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम ने बेहद दमदार शुरुआत की थी। लेकिन मिडल ओवर में पारी लड़खड़ाने के बाद अंत में मोइन अली और डेविड विली ने क्रमश: 47 और 41 रनों का महत्वपूर्ण योगदान देते हुए टीम का स्कोर 246 तक पहुंचाने में मदद की। वहीं इन रनों के बचाव में रीस टॉप्ली ने भारत के खिलाफ आग उगलती हुई गेंदबाजी की।

उन्होंने इस मैच में सिर्फ 24 रन देकर 6 विकेट हासिल किए हैं जो कि लॉर्ड्स के मैदान में किसी भी गेंदबाज के लिए बेस्ट बॉलिंग फिगर है। इस करिश्माई स्पेल के चलते भारतीय टीम सिर्फ 146 पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने 100 रनों से जीत अपने नाम की। साथ ही टी20 में हार के बाद जोस बटलर (Joss Buttler) की अगुवाई में टीम सीरीज जीतने का मौका बना चुकी है।

Joss Buttler ने जीत के बाद खिलाड़ियों की करी तारीफ

England Team 2nd ODI vs IND

सीरीज के पहले मैच में शर्मनाक हार के बाद दूसरे मैच में मेजबान टीम की ओर से जबरदस्त वापसी करना शानदार रहा है। इस रोमांचक मुकाबले के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। मैच के नतीजे के बाद विजेता कप्तान जोस बटलर (Joss Buttler) ने कहा,

खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद प्रसन्न हूं। हमने अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जिस तरह से गेंदबाजी हुई वो शानदार था। विली और अली ने शानदार साझेदारी की, जल्दी विकेट लेने की जरूरत थी, उन्हें सीधे दबाव में डाल दिया।

6/24 टॉपली के लिए बहुते खास दिन है । टीम कई वर्षों से कुछ बेहतरीन काम कर रही है, यह एक दबाव लाता है जिसे हम जारी रखना चाहते हैं। इस मैदान पर खेलना हमेशा खास रहता है, खासकर जब सीरीज 1-1 से बराबर हो जाए।

ENG vs IND Joss Buttler ENG vs IND ODI Series ENG vs IND ODI Series 2022 ENG vs IND ODI ENG vs IND ODI 2022 ENG vs IND 2nd ODI ENG vs IND 2nd ODI 2022