टी20 विश्व कप के ग्रुप-1 के सुपर-12 राउंड का 37वां मुकाबला न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। आयरलैंड ने टॉस जीत के पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए। कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज फिन ऐलन ने पारी की धमाकेदार शुरूआत की।
उन्होंने 16 गेंदो में 200 के स्ट्राइक रेट 32 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन इस मुकाबले में आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटल (Joshua Little) ने एतिहास रच दिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 19वें ओवर में टी20 विश्व कप की 6वीं और इस टूर्नामेंट की दूसरी हैट्रिक विकेट ले ली है।
Joshua Little ने ली हैट्रिक विकेट
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अंतिम ओवरों में आयरलैंड के गेंदबाजों पर हावी होते हुए दिखाई दे रहे थे। तभी कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जोशुआ लिटल (Joshua Little) को 19वें ओवर में गेंद थमाई। ऐसे में उन्होंने केन विलियमसन को अपने ओवर की दूसरी गेंद पर आउट किया फिर अगली गेंद पर जिमी नीशम को शून्य के स्कोर पर एलबीडब्लू आउट किया और फिर उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर मिचल सेंटर को शून्य के स्कोर पर आउट कर अपने करियर की पहली हैट्रिक ली।
वहीं विश्व कप के इतिहास में ऐसा करने वाले जोशुआ लिटल 6वें गेंदबाज बन गए हैं। उनके अलावा टी20 विश्व कप 2022 में इससे पहले ये कीर्तिमान सयुंक्त अरब अमीरात की टीम से खेलते हुए कार्तिक मयप्पन इसी विश्व कप में हासिल किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लेते हुए 5वें गेंदबाज के तौर पर इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया था।
— Vaishnavi Iyer (@Vaishnaviiyer14) November 4, 2022
टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की ऐसी है लिस्ट
ब्रेट ली ने 2007 में केप टाउन में बांग्लादेश के खिलाफ
कुर्टीज कैम्फर ने 2021 में आबू दाबी में नीदरलैंड के खिलाफ
वानिन्दु हसरंगा ने 2021 में शारजहां में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ
कगिसो रबाडा ने 2021 में शारजहां में इग्लैंड़ के खिलाफ
कार्तिक मयप्पन ने 2022 में गीलोंग में श्रीलंका के खिलाफ
Joshua Little ने 2022 में एडिवेड में न्यूजीलैंड के खिलाफ