IPL 2023 Auction: नेट बॉलर से लेकर, 4.40 करोड़ की बोली तक, जानिए कौन हैं जोशुआ लिटिल, जिसके पीछे नीलामी में भिड़ गई 4 टीमें

Published - 23 Dec 2022, 02:19 PM

Joshua Little
Joshua Little: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन आज यानि 23 दिसंबर को कोची में किया जा रहा है. जिसमें एक के बाद एक खिलाड़ियों पर बोली लगती हुई नज़र आ रही है. वहीं इस बीच आयरलैंड क्रिकेट टीम के युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ जोशुआ लिटल ने 50 लाख के बेस प्राइस के साथ अपना नाम दर्ज करवाया था. ऐसे में इस खिलाड़ी में गुजरात टाइटंस ने काफी ज़्यादा दिलचस्पी दिखाई और करोड़ों रूपये की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया.

Joshua Little को गुजरात टाइटंस ने खरीदा

Joshua Little

आपको बता दें कि 23 वर्षीय युवा तेज़ तर्रार आइरिश गेंदबाज़ जोशुआ लिटल (Joshua Little) को गुजरात टाइटंस ने 4.40 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है. हालांकि जोशुआ के लिए गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक बिडिंग वॉर देखने को मिली थी. एलएसजी ने भी अंत तक जोशुआ को अपनी टीम में शामिल करने की पूरी कोशिश की. हालांकि अंत में बोली टाइटंस के हित में रही और उन्होंने 4.40 करोड़ में इस आइरिश खिलाड़ी को अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया.

जोशुआ इससे पहले कभी आईपीएल में खेलते हुए नहीं नज़र आए हैं. हालांकि वह इससे पहले आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बतौर नेट गेंदबाज़ जुड़े हुए थे. आईपीएल 2023 उनका डेब्यू सीज़न होने वाला है. ऐसे में उन्हें हर कोई खेलता देखने के लिए काफी ज़्यादा उत्साहित होगा. जोशुआ लिटल वहीं खिलाड़ी हैं जिन्होनें आईसीसी T20 विश्वकप 2022 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हैटट्रिक ली थी.

शानदार रहा है T20 करियर

Joshua Little

जोशुआ लिटल (Joshua Little) ने अब तक अपने T20 करियर में कुल 53 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 7.65 की शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 62 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें उनके नाम 2 बार "फोर विकेट हॉल" भी दर्ज है. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय T20 में 4/23 रहा है.

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए जोशुआ लिटल महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. वह भारत की धीमी पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं. लिटल के पास अपनी गेंदबाज़ी में काफी ज़्यादा वेरिएशन हैं. जोकि T20 क्रिकेट में अधिक काम में आती हैं.

Tagged:

Joshua Little IPL 2023 ipl IPL 2023 Mini Auction
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.