"IPL के मैच हमेशा से ही...", आयरलैंड के खिलाड़ी ने मैन ऑफ द मैच बनकर लूटी महफ़िल, हार्दिक और IPL के लिए कही दिल छूने वाली बात

Published - 29 Apr 2023, 05:08 PM

जोशुआ लिटिल ने मैन ऑफ द मैच बनकर लूटी महफ़िल, हार्दिक और IPL के लिए कही दिल छूने वाली बात

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ जोशुआ लिटिल ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने गेंदबाज़ी और फील्डिंग में अपना बेस्ट दिया। उन्होंने केकेआर के दो बड़े खिलाड़ियों को पवेलियन भेज टीम की मुश्किलों को कम किया। इस परफ़ॉर्मेंस की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया। वहीं, ये अवॉर्ड हासिल करने के बाद जोशुआ काफ़ी खुश नजर आए और टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की तारीफ़ करते दिखे।

जोशुआ लिटिल बने प्लेयर ऑफ द मैच

जोशुआ लिटिल

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ़ जीत दर्ज करने के बाद जोशुआ लिटिल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। जिसके हासिल करने के बाद उन्होंने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान हार्दिक पांड्या की तारीफ़ करते हुए कहा,

"मैंने खेलने से पहले हार्दिक से बात की थी क्योंकि मैं चीजों को सरल रखना चाहता था। मैं कठिन लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था और मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर सका। पहले आईपीएल के मैच हमेशा नर्वस करने वाले होते थे, लेकिन अब मैं सेटल हो गया हूं। मैं मुकाबलों को बस आसान रखना चाहता हूं।"

KKR vs GT: गुजरात की हुई जीत

ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों ने आईपीएल के 16वें सीजन का 39वां मुकाबला खेला । जहां टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कोलकाता को आमंत्रण दिया। जिसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज़ की धमाकेदार पारी के बूते मेजबान ने 179 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान केकेआर को 7 विकेट का नुकसान हुआ।

इसमें से दो विकेट जोशुआ लिटिल के नाम रहे। उन्होंने नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर को पवेलियन भेजा, जबकि रिंकू सिंह को कैच आउट किया। जवाब में टाइटंस ने 180 रन बनाए। परिणामस्वरूप, 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। इस जीत के साथ टीम ने आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया।

Tagged:

IPL 2023 KKR VS GT KKR vs GT 2023
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर