WI vs IND: मौजूदा क्रिकेट में अगर वाकई किसी बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से पूरी दुनिया को प्रभावित किया है तो वो सिर्फ एक ही बल्लेबाज है और उसका नाम है विराट कोहली (Virat Kohli). भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है और हर वर्ग के लोगों में है. इस बल्लेबाज का ये प्रभाव है कि विपक्षी टीम के फैंस भी चाहते हैं ये अच्छी बल्लेबाजी करे ताकि वे उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा सकें. दूसरे टेस्ट के दौरान भी कुछ ऐसा ही है. वेस्टइंडीज के एक दिग्गज खिलाड़ी की मां सिर्फ विराट कोहली बैटिंग देखने आई थी.
विराट की बैटिंग देखने पहुँची इस दिग्गज खिलाड़ी की मां
वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा ने कहा है कि, 'दूसरे टेस्ट के शुरु होने से पहले उन्हें उनकी मां ने फोन किया और कहा कि मैं विराट कोहली (Virat Kohli) को देखने आ रही हूँ. मैं हैरान था.' वेस्टइंडीज का ये विकेटकीपर बल्लेबाज विराट कोहली के लिए अपने देश कितना क्रेज है यो तो जानता था लेकिन उसकी मां भी किंग कोहली की फैन है शायद उन्हें दूसरे टेस्ट के पहले दिन पता चला.
Joshua Da Silva to Virat Kohli:
"I can't believe my mom called & told me, she is coming just to watch Virat Kohli". pic.twitter.com/x8l92OS6pm
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 21, 2023
विराट ने नहीं किया निराश
विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें देखने पहुँची जोशुआ डा सिल्वा की मां को बिल्कुल भी निराश नहीं किया. विराट अपने करियर का 500 वां अंतराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं और इस मैच को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पहले दिन का खेल समाप्त हुआ तो विराट कोहली 87 रन बनाकर नाबाद थे और अपने टेस्ट करियर के 29 वें और कुल 76 वें शतक की तरफ मजबूती से बढ़ रहे हैं.
बड़े स्कोर की तरफ भारत
दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल जब समाप्त हुआ तो भारतीय टीम 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए थे. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की. जायसवाल 57 और रोहित 80 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली (Virat Kohli) 87 तथा रवींद्र जडेजा 36 रन पर नाबाद हैं. गिल और अंजिक्य रहाणे एक बार फिर फ्लॉप रहे और क्रमश: 10 और 8 रन बनाकर आउट हुए.