अपने बेटे को छोड़ विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने पहुंची वेस्टइंडीज क्रिकेटर की मां, तो खुद खिलाड़ी ने बयां किया दर्द

author-image
Pankaj Kumar
New Update
joshua da silva mother reached the stadium to watch virat kohli batting

WI vs IND: मौजूदा क्रिकेट में अगर वाकई किसी बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से पूरी दुनिया को प्रभावित किया है तो वो सिर्फ एक ही बल्लेबाज है और उसका नाम है विराट कोहली (Virat Kohli). भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है और हर वर्ग के लोगों में है. इस बल्लेबाज का ये प्रभाव है कि विपक्षी टीम के फैंस भी चाहते हैं ये अच्छी बल्लेबाजी करे ताकि वे उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा सकें. दूसरे टेस्ट के दौरान भी कुछ ऐसा ही है. वेस्टइंडीज के एक दिग्गज खिलाड़ी की मां सिर्फ विराट कोहली बैटिंग देखने आई थी.

विराट की बैटिंग देखने पहुँची इस दिग्गज खिलाड़ी की मां

WI vs IND: Virat Kohli WI vs IND: Virat Kohli

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डा सिल्वा ने कहा है कि, 'दूसरे टेस्ट के शुरु होने से पहले उन्हें उनकी मां ने फोन किया और कहा कि मैं विराट कोहली (Virat Kohli) को देखने आ रही हूँ. मैं हैरान था.' वेस्टइंडीज का ये विकेटकीपर बल्लेबाज विराट कोहली के लिए अपने देश कितना क्रेज है यो तो जानता था लेकिन उसकी मां भी किंग कोहली की फैन है शायद उन्हें दूसरे टेस्ट के पहले दिन पता चला.

विराट ने नहीं किया निराश

WI vs IND: Virat Kohli WI vs IND: Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli)  ने उन्हें देखने पहुँची जोशुआ डा सिल्वा की मां को बिल्कुल भी निराश नहीं किया. विराट अपने करियर का 500 वां अंतराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं और इस मैच को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पहले दिन का खेल समाप्त हुआ तो विराट कोहली 87 रन बनाकर नाबाद थे और अपने टेस्ट करियर के 29 वें और कुल 76 वें शतक की तरफ मजबूती से बढ़ रहे हैं.

बड़े स्कोर की तरफ भारत

WI vs IND: Virat Kohli WI vs IND: Virat Kohli

दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल जब समाप्त हुआ तो भारतीय टीम 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए थे. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की. जायसवाल 57 और रोहित 80 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली (Virat Kohli) 87 तथा रवींद्र जडेजा 36 रन पर नाबाद हैं. गिल और अंजिक्य रहाणे एक बार फिर फ्लॉप रहे और क्रमश: 10 और 8 रन बनाकर आउट हुए.

ये भी पढ़ें- VIDEO: एशिया कप 2023 में 20 साल के भारतीय गेंदबाज ने निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी, 3 विकेट लेकर घुटने टेकने पर किया मजबूर  

Virat Kohli WI vs IND WI vs IND 2nd test