Josh Philippe Biography: जोश फिलिप का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Josh Philippe Biography In Hindi: जोश फिलिप एक उभरते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं. फिलिप घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स और बिग बैश लीग (BBL) में पर्थ स्कॉर्चर्स टीम के लिए खेलते हैं. उन्होंने फरवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था.

author-image
Sanjeet Singh
एडिट
New Update
Josh Philippe Biography

Josh Philippe Biography

जोश फिलिप का जीवन परिचय (Josh Philippe Biography In Hindi):

जोश फिलिप एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं. फिलिप घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स और बिग बैश लीग (BBL) में पर्थ स्कॉर्चर्स टीम के लिए खेलते हैं. उन्होंने फरवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. फिलिप ने 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 और अंडर-23 आयु वर्ग के क्रिकेट खेले.

जोश फिलिप का जन्म और परिवार (Josh Philippe Birth and Family):

Josh Philippe

जोश फिलिप का जन्म 1 जून 1997 को सुबियाको, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. उनका पूरा नाम जोशुआ रयान फिलिप है. उनके पिता, स्टीफन फिलिप भी एक पूर्व क्रिकेटर हैं और वह वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल चुके हैं. उनकी मां, लीन फिलिप भी एक पूर्व क्रिकेटर हैं, जो 1986-87 में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करती थीं. जोश की एक जुड़वां बहन है जिसका नाम एम्मा फिलिप है. वह एक पेशेवर एथलीट है. उन्होंने पोल वॉल्ट में वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप और वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व भी किया है. जोश फिलिप फिलहाल अपनी गर्लफ्रेंड क्लेरिसा फौरी को डेट कर रहे हैं. 

जोश फिलिप बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Josh Philippe Biography and Family Details):

जोश फिलिप का पूरा नाम

जोशुआ रयान फिलिप

जोश फिलिप का उपनाम

जोशुआ

जोश फिलिप का डेट ऑफ बर्थ

01 जून 1997

जोश फिलिप का जन्म स्थान

सुबियाको, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया

जोश फिलिप की उम्र

27 साल

जोश फिलिप की भूमिका

विकेटकीपर बल्लेबाज

जोश फिलिप की जर्सी नंबर 

#2

जोश फिलिप के पिता का नाम

स्टीफन फिलिप

जोश फिलिप की माता का नाम

लीन फिलिप

जोश फिलिप के भाई का नाम

ज्ञात नहीं

जोश फिलिप की बहन का नाम

एम्मा फिलिप

जोश फिलिप की वैवाहिक स्थिति

अविवाहित

जोश फिलिप की गर्लफ्रेंड का नाम

क्लेरिसा फौरी

 

जोश फिलिप का लुक (Josh Philippe’s Looks):

रंग

गोरा

आखों का रंग 

नीला

बालों का रंग

भूरा

लंबाई

5 फुट 9 इंच

वजन

65 किलोग्राम

 

जोश फिलिप की शिक्षा (Josh Philippe Education):

जोश फिलिप ने अपनी स्कूली पढ़ाई वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कैरिन हाई स्कूल से की. वह पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट में भी रुचि रखते थे. स्कूल के दौरान ही, उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया और कई टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया.

जोश फिलिप का घरेलू क्रिकेट करियर (Josh Philippe Domestic Cricket Career):

Josh Philippe

जोश फिलिप ने बहुत कम उम्र में ही अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत कर दी थी. जब वे सिर्फ 13 साल के थे, तब वे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) के टैलेंटेड एथलीट प्रोग्राम में शामिल हुए. इस प्रोग्राम ने उनकी प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके बाद, उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 और अंडर-23 टीमों में खेलते हुए अपना कौशल प्रदर्शित किया. फिलिप ने 23 दिसंबर 2017 को 2017-18 बिग बैश लीग (BBL) सीजन में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए अपना टी20 डेब्यू किया.

हालांकि, अपने टी20 डेब्यू से पहले, WACA में उन्होंने 2017-18 एशेज सीरीज से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 92 गेंदों पर 88 रनों की आक्रामक पारी खेली थी. जोश फिलिप ने 16 फरवरी 2018 को 2017-18 शेफील्ड शील्ड सीजन के दौरान वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया. उन्होंने अपनी पहली पारी में 11 रन और दूसरी पारी में 74 रनों की शानदार पारी खेली. कुछ महीनों बाद, 18 सितंबर 2018 को, उन्होंने 2018-19 जेएलटी वन-डे कप में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया और 59 रनों की पारी खेली.

जोश ने अपने पांचवें शेफील्ड शील्ड मैच में ही पहला शतक जड़कर अपने कौशल का परिचय दिया. 2019-20 के बीबीएल सीजन में, जोश ने 487 रन बनाए और टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. फाइनल में 52 रन की उनकी शानदार पारी ने सिडनी सिक्सर्स को उनकी पहली बीबीएल ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई. सितंबर 2021 में, 2021-22 मार्श वन-डे कप के उद्घाटन मैच में, फिलिप ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाया, जिसमें दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 137 रन बनाए. 

जोश फिलिप का आईपीएल करियर (Josh Philippe IPL Career):

Josh Philippe

जोश फिलिप को 2020 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. उन्होंने 21 सितंबर 2020 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. उस सीजन फिलिप ने पांच मैच खेले और 19.50 की औसत से 78 रन बनाए. आरसीबी में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और आरोन फिंच जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव मिला. हालांकि, उन्हें अधिक मौके नहीं मिले. उन्हें 2021 सीजन के लिए बरकरार रखा गया था, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से इसकी शुरुआत से पहले टूर्नामेंट से हट गए.

जोश फिलिप का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Josh Philippe International Cricket Career):

Josh Philippe

जनवरी 2021 में, जोश फिलिप को न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया. उन्होंने 22 फरवरी 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20I में डेब्यू किया. जून 2021 में, जोश को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरों के लिए ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम में भी चुना गया. इसके बाद, 20 जुलाई 2021 को उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) डेब्यू किया और 42 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. यह उनके करियर में एक महत्वपूर्ण कदम था, जिससे उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जगह बनाई. जोश फिलिप का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर अभी छोटा है, लेकिन अपनी प्रतिभा और कौशल के दम पर उन्होंने खुद को ऑस्ट्रेलिया के एक उभरते हुए क्रिकेटर के रूप में स्थापित किया है.

जोश फिलिप का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Josh Philippe International Debut):

  • टेस्ट – अभी नहीं

  • वनडे – 20 जुलाई 2021 को वेस्टइंडीज के खिलाफ, ब्रिजटाउन में

  • टी20I – 22 फरवरी 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ, क्राइस्टचर्च

  • आईपीएल – 21 सितंबर 2020 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ, दुबई में

 

जोश फिलिप का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Josh Philippe Career Summary):

प्रारूप

कुल मैच

पारी

कुल रन

उच्चतम स्कोर

औसत

स्ट्राइक रेट

शतक

अर्धशतक

चौका

छक्का

वनडे (ODI)

3

3

65

39

21.67

73.03

0

0

8

2

टी20I (T20I)

12

12

150

45

12.5

109.49

0

0

11

5

आईपीएल (IPL)

5

5

78

33

19.5

101.3

0

0

9

1

 

जोश फिलिप के रिकॉर्ड्स (Josh Philippe Records List):

  • 2020-21 सीज़न में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए जोश फिलिप ने 487 रन बनाए, जो टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन थे.

  • प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए खेलते हुए अपने पांचवें मैच में उन्होंने पहला शतक लगाया.

 

जोश फिलिप को प्राप्त अवॉर्ड (Josh Philippe Awards):

साल

पुरस्कार

2020-21

बीबीएल सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

जोश फिलिप की गर्लफ्रेंड (Josh Philippe Girlfriend):

Josh Philippe's Girlfriend

जोश फिलिप की गर्लफ्रेंड का नाम क्लेरिसा फौरी (Clarissa Fourie) है. फिलिप और क्लेरिसा कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, फिलिप ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर अधिक जानकारी साझा नहीं की है. उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. फिलहाल, वह अपने करियर पर अधिक ध्यान केंद्रित करते नजर आते हैं. 

जोश फिलिप की नेटवर्थ (Josh Philippe Net Worth):

जोश फिलिप एक उभरते हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, जोश फिलिप की कुल संपत्ति लगभग $1 मिलियन (7.5 करोड़ भारतीय रुपये) है. उनकी आय का मुख्य स्रोत, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेतन, बिग बैश लीग (BBL), इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और ब्रांड एंडोर्समेंट है. 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था. फिलिप की नेटवर्थ में आने वाले सालों में और बढ़ोतरी की संभावना है. जोश फिलिप अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में एक आलीशान घर में रहते हैं.

  • कुल नेटवर्थ – लगभग $1 मिलियन (7.5 करोड़ भारतीय रुपये)

 

जोश फिलिप के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Josh Philippe):

  • जोश फिलिप का जन्म 1 जून 1997 को सुबियाको, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. उनका पूरा नाम जोशुआ रयान फिलिप है. 

  • उनके पिता, डैरेन फिलिप, भी एक क्रिकेटर थे और उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला. उनकी मां, लीन फिलिप भी एक पूर्व क्रिकेटर हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि क्रिकेट जोश के खून में है.

  • फिलिप ने बहुत कम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया. वे 13 साल की उम्र में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) के टैलेंटेड एथलीट प्रोग्राम का हिस्सा बने.

  • जोश फिलिप ने सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए 2020-21 बीबीएल सीजन में 487 रन बनाए और टीम को खिताब जीतने में मदद की. वे उस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.

  • 2017-18 एशेज सीरीज से पहले, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में 92 गेंदों पर 88 रन बनाए, जिससे उन्होंने सभी का ध्यान आकर्षित किया.

  • 2020 में, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 20 लाख रुपये में खरीदा. हालांकि, उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन आरसीबी के साथ जुड़कर उन्हें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से सीखने का मौका मिला.

  • जनवरी 2021 में, जोश फिलिप को न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया. उन्होंने 22 फरवरी 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20I में डेब्यू किया. 

  • 20 जुलाई 2021 को, जोश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) डेब्यू किया और 42 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली. यह उनके करियर में एक महत्वपूर्ण कदम था.

 

जोश फिलिप की पिछली 10 पारियां (Josh Philippe’s last 10 Innings):

मैच

रन

विकेट

प्रारूप

तारीख

NSW बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया

25

1c/0s

लिस्ट ए

12 नवंबर 2024

ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए

4

5c/0s & 1c/0s

प्रथम श्रेणी

31 अक्टूबर 2024

NSW बनाम विक्टोरिया

38

2c/1s

लिस्ट ए

25 अक्टूबर 2024

NSW बनाम विक्टोरिया

45* & 88

6c/0s & 3c/0s

प्रथम श्रेणी

20 अक्टूबर 2024

NSW बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया

56 & 0

0c/0s & 0c/0s

प्रथम श्रेणी

08 अक्टूबर 2024

NSW बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया

139

1c/0s

लिस्ट ए

22 सितंबर 2024

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया NSW

42

0c/0s

लिस्ट ए

25 फरवरी 2024

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया तस्मानिया

31

1c/0s & 0c/1s

प्रथम श्रेणी

16 फरवरी 2024

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया तस्मानिया

17

0c/0s

लिस्ट ए

14 फरवरी 2024

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया NSW

52* & 15

4c/0s & 1c/0s

प्रथम श्रेणी

03 फरवरी 2024

 

हमें आशा है कि आपको जोश फिलिप का जीवन परिचय (Josh Philippe Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें. 

 

FAQs:

Q. जोश फिलिप कौन हैं?

A. जोश फिलिप एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जो विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया और बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हैं.

Q. जोश फिलिप का जन्म कब और कहां हुआ?

A. जोश फिलिप का जन्म 1 जून 1997 को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के सुबियाको शहर में हुआ था.

Q. जोश फिलिप ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कब डेब्यू किया?

A. जोश फिलिप ने 22 फरवरी 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20I में डेब्यू किया और 20 जुलाई 2021 को, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) डेब्यू किया.

Q. क्या जोश फिलिप ने आईपीएल खेला है?

A. जी हां, 2020 में जोश फिलिप को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि. उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

Q. जोश फिलिप का सबसे अच्छा प्रदर्शन किस टूर्नामेंट में रहा है?

A. 2020-21 बीबीएल सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 487 रन बनाए और टूर्नामेंट के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. इस प्रदर्शन ने उनकी टीम को खिताब जीतने में मदद की.


यह भी पढ़ें - Nathan Ellis Biography: नाथन एलिस का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक
जानकारियां

australia cricket team