विराट कोहली की फिटनेस देख इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने लगाई नजर, WTC फाइनल में फ्लाप होने की बजी घंटी
Published - 31 May 2023, 07:35 AM

Table of Contents
विराट कोहली: देश में आईपीएल को शोर शराबा खत्म हो गया है. टीम इंडिया भी WTC खेलने के लिए इंग्लैंड की धर्ती पर कदम रख चुकी है. टीम इंडिया आने वाले WTC का खिताब अपने नाम करने के लिए खूब पसीना बहा रही. गौरतलब है कि WTC का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. जहां पर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड ने विराट कोहली (Virat kohli) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जो इस समय इंटरनेट पर सुर्खियां बिखेर रहा है.
विराट कोहली काफी मेहनत करते हैं- जोश हेज़लवुड
"विराट कोहली हमेशा पहले ट्रेनिंग के लिए पहले बाहर आते हैं और आखिरी में जाते हैं. वह बहुत मेहनत करते हैं और सभी खिलाड़ियों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं इससे दूसरे खिलाड़ियों को भी मदद मिलती है".
Josh Hazelwood said "Virat Kohli is always out there for training first and leaves last, he works so hard, he drags everyone to do the same & that helps others as well".
pic.twitter.com/7XyCAgCQGT — Johns. (@CricCrazyJohns) May 31, 2023