AUS vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, जोश हेजलवुड ने बढ़ाई टेंशन

Published - 15 Dec 2021, 04:47 PM | Updated - 22 Aug 2025, 02:31 PM

AUS vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, जोश हेजलवुड ने बढ़ाई टेंशन

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Aus vs Eng) के बीच एशेज सीरीज (Ashes series) खेली जा रही है. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में बाजी मार ली है. एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा. जिससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) पहले टेस्ट में चोटिल हो गये थें. उनके दूसरे टेस्ट मैच में खलने को लेकर सस्पेंस बरकार हैं.

दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी मुसीबत

एशेज सीरीज (Ashes series) का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाएगा.पहला मैच हार चुकी इंग्लैंड की टीम विरोधियों के जीतने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेगी. वहीं पहला मैच जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना जीत का रथ बरकरार रखना चाहेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर है कि पहले मैच में चोटिल हो चुके जोश हेजलवुड दूसरे मैच में वापसी करेगे या नहीं, इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है.

जोश हेजलवुड टेस्ट मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी करते है. अगर उनके रिकॉर्ड की बात की जाए तो टेस्ट में 19.90 की औसत से 32 विकेट लिए हैं, जिसमें पिछली बार हुए मैच में भारत के खिलाफ दूसरी पारी में 8 रन देकर 5 विकेट शामिल है।

कप्तान पैट कमिंस ने जताई चिंता

Pat Cummins

जोश हेजलवुड के चोटिल होने को लेकर कप्तान पेट कमिंस (Pat Cummins)ने भी चिंता जताई हैं. पैट कमिंस (Pat Cummins) ने मैच के बाद कहा था कि जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) थोड़े चोटिल हैं और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को उन्हें दूसरे टेस्ट में खेलने का फैसला करने में वक्त लगेगा.

ऑस्ट्रेलियाई बेवसाइड ने किया दावा, जोश हेजलवुड को भेजा गया घर

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले टेस्ट में चोटिल हो गये थें. जिसके बाद से ही कयाय लगाए जा रहे थें कि जोश हेजलवुड दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. वहीं एक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'जोश हेजलवुड को रविवार को अपने घर भेज दिया गया है क्योंकि वो पहले टेस्ट में चोट की समस्या से जूझ रहे थे, इसलिए उन्हें दूसरे एशेज टेस्ट के लिए फिट होने के लिए घर भेजा गया है.'

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर