AUS vs NZ: जोश हेजलवुड ने इस मामले में भुवनेश्वर को छोड़ा पीछे, न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की खास उपलब्धि

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Josh Hazlewood vs bhuvneshwar kumar

टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 चरण का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को फिन एलन ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. जिसकी वजह से न्यूजीलैंड 200 रन बनाने में सफल रही. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 111 रनों पर ही ढ़ेर हो गई और न्यूजीलैंड  ने यह मुकाबला 89 रनों से जीत लिया.

कीवी बल्लेबाज पूरी तरह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा. लेकिन जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने फिन एलन का विकेट आउट कर खास रिकॉर्ड अपने नाम कर  लिया. उन्होंने इस रिकॉर्ड के साथ भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है.

हेजलवुड ने भुवनेश्वर को ये रिकॉर्ड तोड़ दिया

Josh Hazlewood availability For RCB

न्यूजीलैंड की टीम ने पहले धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए. कीवी बल्लेबाजों ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई जैसी घातक गेंदबाजी को बौना साबित कर दिया. डेवॉन कॉन्बे ने 92 रनों की नाबाद पारी खेली उन्हें कोई भी कंगारू गेंदबाज आउट करने में सफल नहीं हो पाया. लेकिन जोश हेजलवुड इस मुकाबले में में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होने पॉवर प्ले में 16 गेंदों में 42 रन की तूफानी पारी खेलने वाले कीवी बल्लेबाज फिन एलन को क्लीन बोल्ड कर दिया.

इस विकेट के साथ ही हेजलवुड नाम पॉवर प्ले में साल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. उन्होंने इस मामले में  उन्होंने इस मामले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा. साल 2021 के बाद से पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड जोश हेजलवुड के नाम हो गया है. उन्होंने 24 विकेट लिए हैं.इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार है, जिनके नाम 23 विकेट है.

T20I में पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

24 जोश हेजलवुड

23 भुवनेश्वर कुमार

19 नसुम अहमद

17 मार्क अडायर

Josh Hazlewood T20 World Cup 2022 AUS vs NZ 2022