जोश हेजलवुड ने कप्तान टिम पेन पर इशारों में कसा तंज, शार्दुल-सुंदर की तारीफ में पढ़े कसीदे
Published - 17 Jan 2021, 12:53 PM

Table of Contents
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा आखिरी टेस्ट मैच का तीसरा दिन बेहद रोमांचक रहा है. इस मुकाबले में एक समय पर ऑस्टेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय टीम पर दबाव बनाने में कामयाब रही. लेकिन 7वें विकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल की जोड़ी ने लंबी साझेदारी करके मैच का पूरा सीन ही पलट दिया. इस पारी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने जोश हेजलवुड ने बड़ा बयान दिया है.
जोश हेजलवुड ने टिम पेन पर साधा निशाना
ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में भारतीय टीम के खिलाफ पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए जोश हेजलवुड ने पांच विकेट झटके थे. लेकिन वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की जोड़ी के बीच हुई 123 रन की साझेदारी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सिरदर्दी बन गई थी. भारतीय टीम को तीसरे दिन खेल के अंत तक ऑलआउट करना ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल हो गया था, जिसे जोश हेजलवुड ने भी माना है.
जोश हेजलवुड ने सुंदर और शार्दुल की शानदार पारी की तारीफ में कसीदे भी पढ़े हैं. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने इशारों में अपने टीम के कप्तान टिम पेन पर तंज भी कसा है. हेजलवुड का कहना है कि यदि कुछ कैच छोड़े नहीं जाते तो मुकाबले का नजारा कुछ और ही हो सकता था.
सुंदर-शार्दुल की तारीफ में जोश हेजलवुड ने पढ़े कसीदे
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई थी. जिसके जवाब में उतरी भारतीय टीम के 186 के स्कोर पर 6 विकेट गिर चुके थे. लेकिन इस मुकाबले में अपना पहला टेस्ट डेब्यू करने वाले वॉशिंगटन (62) और शार्दुल (67) रन, दोनों के बीच 7वें विकेट के लिए 123 रन की बड़ी साझेदारी हुई. जिसके दम पर भारतीय टीम 336 रन बनाने में कामयाब रही.
हालांकि खेल का दिन खत्म होने के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए जोश हेजलवुड ने कहा,
'हां, यह (शार्दुल और सुंदर के बीच) वाकई एक अहम साझेदारी है. लेकिन इसके बाद हमने उनके विकेट चटकाए. मुझे लगता है कि जिस वक्त भारतीय टीम का स्कोर 200 रन था और 6 विकेट गिर चुके थे, तो हमने सोचा कि हम उस दौरान उन पर हावी थे, लेकिन सही बात तो ये थी कि इन दोनों (सुंदर-शार्दुल) ने वाकई ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. '
मौके नहीं गंवाते तो मैच की होती कुछ और स्थिति: हेजलवुड
जोश हेजलवुड ने आगे अपनी टीम की नाकामयाबियों पर बात करते हुए कहा कि,
'हम जिस दौरान प्लान बना रहे थे उस पर सही तरह से अमल नहीं कर सके. खासकर जिस तरह से हम चाहते थे. हालांकि इस दौरान हमें कई मौके मिले थे. ऐसे में आशा है कि इस तरह के मौकों का हम फायदा उठा सकेंगे. लेकिन श्रेय इन दोनों (शार्दुल और वाशिंगटन) को जाता है'.
हेजलवुड ने माना कि,
'खिलाड़ियों ने गेंदबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. हर किसी ने पूरा योगदान दिया. लेकिन कई मौकों पर हमसे चूक हुई जो हमने मौके बनाए थे. यदि इनका सही जगह पर फायदा उठाया जाता तो इससे थोड़ा अंतर पैदा हो सकता था.'