ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था, जिसको भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शॉर्टलिस्ट भी कर लिया था। लेकिन दुबई में हुई आईपीएल 2024 की नीलामी में उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिल सका।
इसलिए जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को अनसोल्ड ही वापिस जाना पड़ा। मगर अब ऑक्शन के एक हफ्ते बाद जोश हेजलवुड की किस्मत चमकती नजर आ रही है। कहा जा रहा है कि वह आईपीएल 2024 का हिस्सा बन सकते हैं। चलिए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला....
Josh Hazlewood बन सकते हैं IPL 2024 का हिस्सा
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की सभी तैयारियां हो चुकी है। 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन का आयोजन किया गया था, जोकि काफी दिलचस्प रहा। लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को अनसोल्ड वापिस जाना पड़ा। उन्हें खरीदने में किसी भी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई।
हालांकि, अब नीलामी खत्म होने के एक हफ्ते बाद जोश हेजलवुड के लिए अच्छी खबर आ रही है। दरअसल, बीते दिन यानी 26 दिसंबर को लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका लगा है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज नवीन उल हक पर बैन लगा दिया है, जिसकी वजह से वह अब आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
RCB ने किया था Josh Hazlewood को रिलीज
तेज गेंदबाज नवीन उल हक लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे। इसलिए उन पर लगे बैन के बाद टीम में एक विदेशी तेज गेंदबाज की जगह खाली हो गई है। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स जोश हेजलवुड को अपने खेमे में शामिल कर सकती है। आईपीएल के मंच पर उन्हें खेलने का काफी अनुभव है।
आईपीएल 2023 में जोश हेजलवुड ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधत्व किया था। लेकिन ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। बात की जाए जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) के आईपीएल करियर की बात तो उन्होंने 27 मुकाबलों की 27 पारियों में 35 विकेट झटकाई है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू