New Update
Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स का सफर मिला-जुला रहा है। टीम ने सीजन के पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन दूसरे हाफ में कुछ खास नहीं कर पाई। हालांकि प्लेऑफ में जरूर पहुंची लेकिन फाइनल खेलने का सपना पूरा नहीं कर सकी। अब टीम अगले साल IPL में अच्छा प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है। लेकिन उससे पहले टीम को एक अहम विदेशी खिलाड़ी ने धोखा दिया है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?
इस विदेशी खिलाड़ी ने Rajasthan Royals को दिया धोखा
- दरअसल, साउथ अफ्रीका की टी20 लीग Sa20 के तीसरे सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals ) की सिस्टर फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका लगा है।
- आपको बता दें कि Sa20 में IPL की एक सिस्टर टीम है। इनमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमें शामिल हैं।
- इस कड़ी में राजस्थान रॉयल्स के सिस्टर टीम पर्ल रॉयल्स के लिए सलामी बल्लेबाज जोस बटलर आगामी सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
जोस बटलर ने अपना नाम वापस लिया
- जोस बटलर (Jos Buttler) ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए SA20 के आगामी संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया है।
- राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals ) फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनका संदेश साझा किया,
- बटलर ने इसे शर्मनाक बताया और सभी प्रशंसकों को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने भविष्य में वापसी के लिए भी दरवाजे खुले रखे।
भारत के साथ खेली जाएगी सीरीज
- गौरतलब है कि इंग्लैंड को अगले साल जनवरी में सफेद गेंद के दौरे के लिए भारत आएगी है, जिसमें SA20 के दौरान पांच टी20 और तीन वनडे शामिल हैं।
- यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी और 12 फरवरी 2025 तक चलेगी। इस दौरान SA20 सीजन भी खेला जाएगा। ऐसे में बटलर ने SA20 को छोड़कर अपने देश को प्राथमिकता दी है।
- भारत के खिलाफ इंग्लैंड की सफेद गेंद की सीरीज इसलिए अहम है क्योंकि फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी।
- ऐसे में ICC इवेंट की तैयारी को ध्यान में रखते हुए दिग्गज खिलाड़ी ने राजस्थान रॉयल्स(Rajasthan Royals) के लिए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें: खौफ में आया ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, जान पर बना खतरा, तो अचानक दुम दबाकर भागा दूसरे देश, दांव पर लगा करियर