टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज यानि 5 नवंबर को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच ग्रुप 1 का आखरी मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इंग्लैंड ने श्रीलंका के 142 रन के लक्ष्य को आखरी ओवर में प्राप्त कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इंग्लैंड ने यह मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos buttler) ने इस शानदार जीत पर प्रेजेंटेशन में जीत की श्रेय गेंदबाजों को दिया है. साथ ही उन्होंने मुकाबले के आखिरी ओवर तक जाने पर भी टिप्पणी की है.
हमकों किसी भी तरह से जीतना था - Jos Buttler
वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने के बाद एक नजदीकी जीत हासिल कर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) काफी खुश नज़र आये. उन्होंने इस रोमांचक जीत के साथ-साथ युवा खिलाड़ी सैम करन की भी काफी तारीफ की है. उन्होंने कहा,
"इतना ज्यादा नजदीकी मैच जरा भी पसंद नहीं आता है. हमको किसी भी तरह से खेल को बस जीतना था. इस तरह की स्थिति ख़ास तौर पर बेन स्टोक्स के लिए ही बनी है वो टी20 फॉर्मेट में हर तरह का रोल निभा सकते है. उन्हें (श्रीलंका) काफी अच्छी शुरुआत मिली लेकिन नियमित विकेट गिरने की वजह से वो लडखडा गये."
"आदिल रशीद ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की. भले ही उन्होंने विकेट नहीं चटकाए लेकिन उनकी गेंदबाज़ी काफी अच्छी थी. सैम भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते दिखाई देते है. वो टीम के लिए अहम खिलाड़ी है. अब हम एडिलेड के लिए उत्साहित है. अब हम वह जायेगे और सेमीफाइनल के बारे में सोचेंगे."
इंग्लैंड को मिली रोमांचक जीत
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लेते हुए शानदार शुरुआत की. सलामी बल्लेबाजों पथुम निशंका और कुसल मेंडिस तेज़ शुरुआत दी. कुसल मेंडिस 18 रन बनाकर आउट हो गये है. इसके बाद धनजय डी सिल्वा और असलंका ने भी सस्ते में अपना विकेट गवां दिया. इसके बाद राजपक्षे में थोड़ी देर रुक पर संघर्ष की कोशिश की. निस्संका ने 67 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम का स्कोर 141 तक पहुँचाया. गेंदबाज़ी में मार्क वुड सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किये. इसके अलावा बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स और सैम करन ने भी एक एक विकेट अपने नाम किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत ही काफी बेहतरीन रही. सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर (Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की. जोस बटलर 28 रन बनाकर हसरंगा का शिकार बने. इसके बाद अलेक्नेस हेल्स भी 42 रन की तेज़ पारी खेल कर जीत की नीवं रखी. इसके बाद कोई भी खिलाड़ी क्रीज़ पर टिक नहीं पाया और लगातार विकेट गिरने से टीम संकट में आ गयी थी लेकिन बेन स्टोक्स ने 42 रन की पारी खेल कर टीम के लिए अंत तक टिके रहे और जीत दिलवा कर टीम को सेमीफाइनल में पहुँचाया.