रोहित या विराट नहीं विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाएगा ये खिलाड़ी, अफ्रीकी दिग्गज ने की भविष्यवाणी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
रोहित या विराट नहीं, World Cup 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाएगा ये खिलाड़ी, अफ्रीकी दिग्गज ने की भविष्यवाणी

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. इसे लेकर कयासों का बाजार गर्म है. कई पूर्व खिलाड़ियों ने फाइनल की दो टीमों तो कई ने सेमीफाइनल खेलने वाली 4 संभावित टीमों के नाम बता दिए हैं. विश्व कप भारत में हो रहा है इसलिए उम्मीद की जा रही है कि विश्व कप के रन बनाने वाले रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली हो सकते हैं लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने इससे उलट अपनी राय रखी है.

ये खिलाड़ी World Cup 2023 में बनाएगा सबसे ज्यादा रन!

Jos Buttler Jos Buttler

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट इतिहास के महानतम ऑलराउंडर माने जाने वाले जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के टॉप स्कोरर की भविष्यवाणी की है. जैक कैलिस के मुताबिक वनडे विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे. भारतीय पिचों पर जोस बटलर के रिकॉर्ड को देखते हुए कैलिस की बात को नकारा नहीं जा सकता है.

मौजूदा दौर के सर्वाधिक खतरनाक बल्लेबाजों में एक

Jos Buttler Jos Buttler

जोस बटलर (Jos Buttler) की गिनती मौजूदा दौर के सर्वाधिक खतरनाक बल्लेबाजों में होती है. अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को टी 20 विश्व कप 2022 का खिताब दिलाने वाले जोस बटलर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी खूबी ये है कि अगर उन्हें अच्छी शुरुआत मिल गई तो फिर वे बड़ा स्कोर बनाते हुए इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा देते हैं और जीत सुरक्षित कर देते हैं.

पारी के दौरान आक्रामक रहने वाले जोस किसी भी गेंदबाज पर रहम नहीं दिखाते हैं. IPL में पिछले कई साल से खेलने की वजह से वे भारतीय पिचों को अच्छी तरह समझते हैं और इसका फायदा वे विश्व कप में उठा सकते हैं. IPL 2022 में 863 रन बनाकर बटलर टॉप स्कोरर रहे थे. IPL 2023 में भी उनके बल्ले से 392 रन निकले थे.

जोस बटलर का करियर

Jos Buttler Jos Buttler

32 साल के जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपने वनडे करियर में 165 मैच खेले हैं जिसकी 138 पारियों में 11 शतक और 24 अर्धशतक लगाते हुए 4647 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 117.94 रहा है. वहीं 106 टी 20 मैचों में 1 शतक और 20 अर्धशतक लगाते हुए उनके नाम 2713 रन दर्ज हैं. टी 20 में उनका स्ट्राइक रेट 144.08 रहा है. 57 टेस्ट में 2 शतक और 18 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 2907 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 से कटा पत्ता, तो इस भारतीय स्टार क्रिकेटर ने किया देश छोड़ने का फैसला! इस टीम से खेलेगा क्रिकेट

Jacques Kallis jos buttler World Cup 2023