कोहली और बाबर में से किसकी कवर ड्राइव है ज्यादा पसंद? जोस बटलर के जवाब ने जीत लिया सबका दिल

Published - 22 Apr 2022, 01:41 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:28 AM

Jos Buttler on virat kohli and babar azam

Jos Buttler: विश्व के दो महान बल्लेबाज़ विराट कोहली और बाबर आज़म के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में ज़बरदस्त कांटेस्ट देखने को मिलता है. दोनों बल्लेबाज़ अपनी-अपनी टीमों के प्रमुख बल्लेबाज़ हैं और टीम को लगातार मैच जितवाने का प्रयास करते हैं. हालांकि दोनों ही बल्लेबाज़ अपनी कवर ड्राइव के लिए काफी मशहूर हैं. किसी को विराट का कवर ड्राइव खेलने का अंदाज़ पसंद है तो किसी को बाबर का. ऐसे में इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Jos Buttler ने लिया विराट का नाम

Jos Buttler choose Virat kohli cover drive over babar azam's

आपको बता दें कि विराट कोहली और बाबर आज़म के कवर ड्राइव को लेकर पहले भी कई क्रिकेटर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. ऐसे में अब इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ जोस बटलर ने भी बताया है कि उन्हें विराट या बाबर में से किसका कवर ड्राइव शॉट ज़्यादा पसंद है.

बटलर (Jos Buttler) ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कुछ दर्शकों के सवालों के जवाब दिए. जिसमें से एक फैन ने जोस से यह भी सवाल किया था कि उन्हें किसका कवर ड्राइव ज़्यादा पसंद है, विराट कोहली या बाबर आज़म? बटलर ने बिना कोई संदेह किए विराट कोहली का नाम लिया. वहीं इसके बाद एक फैन ने बटलर से पूछा कि दो ऐसे कौनसे बल्लेबाज़ हैं (पूर्व और वर्तमान से) जिनके साथ वो पारी का आगाज़ करना चाहेंगे? इस पर जोस ने कहा,

"पूर्व क्रिकेटरों में विव रिचर्ड्स, क्योंकि मैं देखना चाहूंगा कि वह टी20 क्रिकेट कैसा खेलेंगे? वर्तमान क्रिकेटरों में रोहित शर्मा."

आईपीएल में जमकर बोल रहा है बटलर का बल्ला

Jos Buttler

आईपीएल 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपनी बल्लेबाज़ी से कहर ढा रखा है. बटलर इस सीज़न पारी का आगाज़ करते हुए एक अलग ही टच में नज़र आ रहे हैं. पहली गेंद से ही जोस गेंदबाज़ पर जमकर टूट पड़ते हैं और पॉवरप्ले में ही सामने वाली टीम पर दबाव बना देते हैं.

जोस बटलर ने अब तक आईपीएल 2022 में खेले गए 7 मुकाबलों में 75 की शानदार औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 375 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान जोस के बल्ले से 2 ज़बरदस्त शतक देखने को भी मिले हैं. जोस इस सीज़न रेड हॉट फॉर्म में चल रहे हैं. जिसके चलते वह आईपीएल 2022 में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और ऑरेंज कैप भी उन्हीं के नाम है.