इंग्लैंड या भारत नहीं, बल्कि जोस बटलर ने इस टीम को माना T20 वर्ल्डकप जीतने के लिए फेवरेट
Published - 16 Oct 2022, 01:41 PM

ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है. नामीबिया जैसी कमजोर टीम मौजूगा एशिया कप की चैंपियन टीम श्रीलंका को टी20 वर्ल्ड कप में 55 रनों से करारी शिकस्त दे दी है. ऐसे में किसी टीम को कमजोर नहीं आंका जा सकता है. इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) भी अपनी टीम के साथ अपने पहले मुकाबके के तैयारी में जुट गए हैं. वहीं इस बीच उन्होंने बडा बयान देते हुए टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के नाम का खुलासा किया है.
Jos Buttler ने कहा ये टीम जीत सकती है टी20 विश्व कप
ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है. हालांकि वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन ही के घर में टी20 सीरीज़ खेली थी. इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन बटलर का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सभी टीमों को चुनौती देती हुई नजर आ सकती है, क्योंकि जोस बटलर (Jos Buttler) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,
"टी20 उन खेलों में से है, जिसका अनुमान लगाना संभव नहीं है, लेकिन इतिहास आपको ज़्यादा यही बताता है कि मेज़बान टीम बड़े टूर्नामेंट में फेवरेट होती हैं. हममें से कई ऑस्ट्रेलिया आए और यहां खेला और परिस्थिति जानी, लेकिन कोई भी ऑस्ट्रेलिया टीम से अच्छी परिस्थितियों को नहीं जान सकता. वो चैंपियन भी हैं तो आपको टूर्नामेंट के लिए उन्हें संभव रूप से फेवरेट चुनना ही पड़ेगा."
दोनो टीमें 22 को अक्टूबर को होगी आमने-सामने
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर