IPL 2022: इस सीजन 3 शतक लगा चुके जोस बटलर्र के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
Published - 01 May 2022, 05:24 AM

राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल 2022 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कोहराम मचाया हुआ है. आईपीएल का 44वां मुकाबला मुंबई के खिलाफ खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा. वहीं इस लक्ष्य को मुंबई ने अंतिम ओवर में हासिल कर लिया. राजस्थान को 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि मुंबई को इस सीजन में अपनी पहली जीत हाथ लगी.
Jos Buttler के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/04/834ddba6-buttler-salary-1024x576.jpg)
जोस बटलर (Jos Buttler) ने अभी तक आईपीएल के 15वें सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की है. उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से हर किसी को मुरीद बना लिया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 67 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौंके और 4 छक्के भी देखने को मिले. पर, उनका यह अर्धशतक टीम के किसी काम ना आ सका.
इस मुकाबले में (Jos Buttler) के नाम अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया. क्रिकेट में ऐसा कई बार देखने को मिलता है. जब खिलाड़ियों के नाम अनचाहे रिकॉर्ड जुड़ जाते हैं. ऐसा ही नजारा आईपीएल के 44वें मुकाबले में देखने को मिला. जिसमें जोस बटलर ने 48 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. जो इस सीजन का सबसे धीमा अर्धशतक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. जिन्होने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 45 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी.
ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार हैं Jos Buttler
आईपीएल के 15वें सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 9 मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 566 रन बनाए हैं. बटलर आईपीएल के 15वें सीजन में ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार हैं. इस सीजन में बटलर तूफानी पारी खेल रहे हैं और राजस्थान रॉयल्स के लिए लगातार मैच जिताऊ पारियां खेल रहे हैं. इनके प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है. राजस्थान की टीम ने अभी तक 9 मैच खेले हैं. जिसमें से 6 मैचों में जीत और 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर