इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है। सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 9 अक्टूबर को खेला जा रहा है। इस सीरीज के जरिए इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने लंबे ब्रेक के बाद टी20 क्रिकेट में वापसी की है। अपने कम्बैक मुकाबले में उन्होंने बेहद ही शानदार रहा। अपनी आतिशी पारी के दौरान उन्होंने खूब छक्के-चौके जड़े। वहीं बटलर ने एक ऐसा छक्का जड़ा जिसे देख सब हक्के-बक्के रह गए।
Jos Buttler के छक्के ने उड़ाए दर्शकों के होश
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/Screenshot-2022-10-09-160342.png)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने अपनी टीम के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 32 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 68 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 212.50 के स्ट्राइक रेट से आठ चौके और चार छक्के जड़े।
वहीं इस दौरान उन्होंने एक ऐसा छक्का जड़ा, जिसको देख फैंस हक्के-बक्के रह गए। दरअसल, इंग्लैंड की पारी में 5वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जोस क्रीज से पूरी तरह घूमे और केन रिचर्डसन की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाकर छक्का लगाया। केन ने शॉर्ट लेंथ के माध्यम गेंद डालकर बटलर का विकेट हासिल करने की कोशिश की।
Jos Buttler के अलावा इस बल्लेबाज ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/0_GettyImages-1130153137.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोस बटलर और एलेक्स हेल्स इंग्लैंड टीम का कोई भी बल्लेबाज कमाल का प्रदर्शन नही दिखा पाया। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम को बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई। जहां एक तरफ जोस ने 68 रन बनाए, तो वहीं एलेक्स ने 84 रन की आतिशी पारी खेली। इनके अलावा बेन स्टॉक्स ने 9 और हैरी ब्रुक ने 12 रन जोड़े।
मोईन अली और सैम क्रेन ने क्रमश: 10 और 2 रन की पारी खेल सहयोग दिया। बता दें की डेविड मलन और क्रिस वोक्स ने नाबाद पारी खेल 15 रन बनाए। जोस और एलेक्स की बल्लेबाजी की मदद से ही इंग्लैंड की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 208 रन का स्कोर खड़ा कर पाई है।