राजस्थान रॉयल्स पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, जोस बटलर बड़ी वजह के चलते IPL 2023 से हुए बाहर

author-image
Lokesh Sharma
New Update
राजस्थान रॉयल्स पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, जोस बटलर बड़ी वजह के चलते IPL 2023 से हुए बाहर

आईपीएल 2023 का रोमांच बीतते मैच के साथ दोगुना होता जा रहा है। इस सीजन के अभी तक 9 मुकाबले खेले जा चुके है। जिसमें एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले है। जहां अंक तालिका में एक बार फिर से गत विजेता टीम गुजरात टाइटंस दो मुकाबले जीतने के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर बनी हुई।

वहीं पिछले साल की रन अप  टीम राजस्थान रॉयल्स एक जीत और एक हार के साथ चौथे नंबर पर बनी हुई है। हालांकि, राजस्थान की टीम को पिछली हार पंजाब किंग्स के खिलाफ झेलनी पड़ी थी। इस मैच में टीम के धुरंधर ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को फिल्डिंग के दौरान उंगलियो में चोट लग गई थी। इसी बीच इस खिलाड़ी को लेकर राजस्थान के खेमे के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है।

Jos Buttler हुए आईपीएल 2023 से बाहर

publive-image

आईपीएल 2023 में राजस्थान की टीम ने अबतक दो मुकाबले खेल है। जिसमें एक में हार और एक में जीत मिली थी। जीतने वाले मुकाबले में जोस बटलर (Jos Buttler) के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली थी। हालांकि, दूसरे मैच में बटलर अपने नियमित पायदान यानी ओपनिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतर सके थे।

दरअसल, बटलर ने डाइव मारकर एक बेहतरीन कैच लपका था। इस कैच को लपकने में बटलर की उंगलियां जमीन में घिसट गई थी। जिस वजह से वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए फिट नहीं हो सके थे। जिस वजह से उन्हें पहले पायदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा था।

इस वजह से बाहर हुए बटलर

जिसका खामियाजा राजस्थान की टीम को हार कर चुकाना पड़ा था। इसी बीच इस खिलाड़ी (Jos Buttler) की फिटनेस को लेकर एक बड़ी अपडे़ट सामने आ रही है। स्पोर्टस तक की रिपोर्ट के मुताबिक, उंगली की चोट के कारण जोस बटलर एक हफ्ते के क्रिकेट एक्शन से बाहर हो गए हैं।

बटलर के बाहर होने से राजस्थान के ऊपर मुसीबतो का पहाड़ टूट पड़ा जिसके चलते कप्तान संजू सैमसन को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि, बटलर पिछले साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सबसे खतरनाक खिलाड़ी रहे थे। वहीं उनके नाम 4 शतक भी रहे थे।

Sanju Samson jos buttler IPL 2023