Jos Buttler: टी20 विश्व कप 2022 के मेगा इवेंट में भारत का सेमीफाइनल मुकाबला इग्लैंड के साथ एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को खेला जाएगा। इस महामुकाबले में दोनों टीमें मैदानी जंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसी बीच इग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने भारत के मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को आउट करने के अपने खास प्लान का खुलासा किया है। इस बारे में उन्होंने खुद हाल ही में पत्रकारों के साथ की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया...
Suryakumar Yadav के लिए बनाई बटलर ने योजना
भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली का बल्ला इस टूर्नामेंट में जमकर बोल रहा है और इमसका खौफ विरोधी टीमों में खासतौर पर देखा जा सकता है। अब सूर्या के प्रदर्शन पर इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है साथ ही उन्हें किस तरह से रोकना है इसे लोकर भीप एक योजना बनाई है। इसके बारे में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा,
"सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बल्लेबाजी करते हुए देखना शानदार अनुभव रहा है। वह ऐसा बल्लेबाज है जिसके पास बहुत सारे शॉट्स हैं। लेकिन, आपको बस एक गेंद चाहिए उसको आउट करने के लिए। हम ऐसा करने के लिए बहुत उत्सुक हैं।
इतना ही नहीं आगे इस सिलसिले में बात करते हुए बटलर ने यह भी कहा,
"फाइनल में वह पाकिस्तान बनाम इंडिया की भिड़ंत नहीं देखना चाहते हैं इसलिए दोनों देशों के क्रिकेट फैन्स की पार्टी खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे।"
भुवी से नहीं लगता बटलर को डर
बटलर (Jos Buttler) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के इंनफॉर्मर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। इश बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा,"वह अच्छा गेंदबाज है। लेकिन मुझे उससे डर नहीं लगता है।" बता दें कि इस साल भुवी ने टी20 विश्व कप के 5 मुकाबलों की 5 पारियों में 6 से कम की शानदार इकॉनोमी रेट से उन्होंने 4 विकेट झटके हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालकर भुवी ने जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया है।
इससे पहले बुमराह ने 9 मेडन ओवर फेंके थे। लेकिन, जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में भुवी ने 1 मेंडन ओवर फेंका। वहीं उनका वो ओवर उनके करियर का 10वां मेडन ओवर बन गया। इसी के साथ ही मेडन ओवर डालने के मामले में वो पहले पायदान पर आ गए हैं।