"वो अच्छे निर्णय लेने में एक्सपर्ट है", सेमीफाइनल से पहले बटलर हुए रोहित के फैन, अपनी ही कमजोरी पर दिया ऐसा बयान

author-image
Rahil Sayed
New Update
"वो अच्छे निर्णय लेने में एक्सपर्ट है", सेमीफाइनल से पहले बटलर हुए रोहित के फैन, अपनी ही कमजोरी पर दिया ऐसा बयान

Jos Buttler: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. जहां उनका मुकाबला इंग्लैंड से होने वाला है. भारत ने ज़िम्बाब्वे को सुपर 12 के आखिरी मुकाबले में 71 रनों से मात देकर 8 अंकों के साथ ग्रुप 2 में शीष पर खत्म किया था. वहीं इंग्लैंड ने भी श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबले की पूरी उम्मीद है. वहीं इस महा मुकाबले से पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है.

Jos Buttler ने की रोहित शर्मा की प्रशंसा

Jos Buttler

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज़ जोस बटलर ने 10 नवंबर को भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ने से पहले रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि रोहित एक शानदार कप्तान हैं. साथ ही उनका मानना है कि रोहित ने टीम को अधिक पॉज़िटिव और अधिक फ्रीडम दी है. जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि,

"वो (भारत) एक शानदार टीम है और रोहित शर्मा एक बेहतरीन कप्तान हैं मुझे लगता है कि उन्होंने अपने खिलाड़ियों को अधिक पॉजिटिव और अधिक फ्रीडम के साथ खेलने के लिए कहा है. मेरी रोहित के साथ आईपीएल जर्नी ज़्यादा लंबी नहीं रही लेकिन मुझे लगा कि वह बहुत अच्छे थे, वह अच्छे निर्णय लेते हैं लेकिन हमेशा स्पष्ट नहीं होते."

"जब चीजें दस लाख मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही होती हैं तो भी वह शांत रहते हैं"

Rohit Sharma

आपको बता दें कि जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल 2016 और 2017 में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था. वहीं उन्होंने एमआई से ही अपना आईपीएल डेब्यू भी किया था. ऐसे में उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2 सीज़न खेले हैं. 2017 में तो वह आईपीएल चैंपियन भी रहे रहे हैं. वहीं अब उन्होंने रोहित की बल्लेबाज़ी के साथ-साथ उनकी कप्तानी को भी सराहा है. उन्होंने कहा कि,

"जब उनके आस-पास की हर चीज दस लाख मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही होती है, तो उनमें शांति की भावना होती है. जब वह बल्लेबाजी करते हैं, तो वह काफी सहज दिखते हैं."

Rohit Sharma Ind vs Eng jos buttler ICC T20 World Cup 2022 ICC T20 WC 2022 IND vs ENG 2022