इंग्लैंड टी20 और वनडे टीम के नए कैप्टन Jos Buttler क्रिकेट जगत में अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर बटलर का आक्रमक अंदाज जरूर देखने को मिलता है, लेकिन मैदान से बाहर उनका स्वभाव इसके बिल्कुल विपरीत है। लेकिन इंडिया के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद शांत रहने वाले Jos Buttler भी भड़के हुए नजर आए। मैच खत्म होने के बाद इंटरव्यू के दौरान बटलर ने भारतीय गेंदबाज बुमराह के लिए कहा कि ‘क्या बुमराह नंबर 1 गेंदबाज हैं?’
Jos Buttler ने बुमराह के लिए दिया चौंका देने वाला बयान
दरअसल, हुआ ये कि मैच खत्म होने के बाद जोस बटलर से एक इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने बुमराह को लेकर सवाल किए। उनमें से के सवाल था कि बुमराह कैसे गेंदबाज हैं, जिसका बटलर जवाब दे देते हैं, लेकिन पत्रकार इंग्लिश कप्तान के जवाब से संतुष्ट नहीं लगा। ऐसे में पत्रकार ने बटलर से पूछा कि 'आपने मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया है।' पत्रकार के प्रश्नों से चिढ़कर जोस बटलर ने कहा कि 'अब आप खुद डिसाइड कर लीजिए'
Jos Buttler ने की बुमराह की तारीफ
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इंटरव्यू में प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। जोस बटलर ने कहा,
‘‘इसमें कोई शक नहीं है कि वह शानदार हैं। वह कई सालों से दुनिया के लीडिंग गेंदबाजों में से एक हैं। भारत के साथ खेलना काफी चैलेंजिंग होता है। आपको शानदार गेंदबाजों और बल्लेबाजों का सामना करना पड़ता है। यही कारण है हम इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं ताकि हम खुद को बेस्ट के साथ टेस्ट कर सके । इसमें कोई शक नहीं हैं कि वह दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक हैं और हम गुरुवार को होने वाले अगले मुकाबले में उन्हें चुनौती देने की कोशिश करेंगे।’’
ग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। इस मैच में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने इंडिया के लिए 9 विकेट ली। उनकी कसी हुई गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड टीम 111 रन ही बना पाई।