Jos Buttler: 29 मई को हार्दिक एंड कंपनी ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात दी और ट्रॉफी अपने की। इसी के साथ इस टूर्नामेंट का कारवां भी खत्म हुआ। वहीं टूर्नामेंट खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट नियुक्त किया गया। प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज बटलर को मिला। लेकिन इस उपलब्धि के मिलने के बाद भी वह निराश हैं। आइए जानते हैं कि वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद भी निराश क्यों हैं और ये उपलब्धि मिलने के बाद उनका क्या कहना है....
MOS बनने के बाद भी Jos Buttler हैं निराश
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) का बल्ला आग उगलता हुआ नजर आया है। वह इस सीजन 4 शतक जड़ने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। इसके अलावा उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा छक्के भी बरसाए हैं, अब ऐसे खेल प्रदर्शन के बाद उनका मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनना तो लाजमी था। वहीं ये खास उपलब्धि हासिल करने के बाद बटलर ने मैच प्रेज़न्टैशन में कहा,
"आज के अलावा मेरी सभी अपेक्षाओं को पार कर गया - वह ट्रॉफी जो हम वास्तव में चाहते थे। हार्दिक और उनकी टीम को इस शानदार जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई। गुजरात टाइटंस चैंपियन बनने के योग्य थी। मेरा लक्ष्य टीम के लिए अपनी भूमिका निभाना है और उस तरह पारी करना है जिस तरह से गेम में करने की जरूरत है। अच्छी टीम वही होती है, जिसे अपने सभी खिलाड़ियों पर बहुत भरोसा होता है। हमें अपनी टीम में सभी पर बहुत भरोसा है।"
हमें इस हार से सीखना चाहिए: Jos Buttler
आईपीएल 2022 में जोस बटलर इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने 850 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने पूरे सीजन 83 चौके और 45 छक्के और 149.05 के स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 57.73 का रहा। पूरे सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद वह ऑरेंज कैप के भी हकदार बन गए। लेकिन इन खास उपलब्धि के बाद भी वह निराश ही नजर आए। निराश बटलर (Jos Buttler) ने मैच प्रेज़न्टैशन में कहा,
"आज खेलने के अवसर के लिए बहुत आभारी हूं। हालांकि मैं बेहद निराश हूँ हालांकि ये स्वाभाविक है। दुर्भाग्य से मैंने अपने करियर में कई फाइनल गंवाए हैं। आज एक अद्भुत अवसर रहा है, एक शानदार टूर्नामेंट रहा है। बिना भीड़ के दो साल बिताने के बाद, यहाँ आना और खेलना एक सौभाग्य की बात रही है। और हमारी टीम के सभी युवाओं के लिए इसे सोखने के लिए, और अपने करियर के बाकी हिस्सों के लिए आगे बढ़ने के लिए आज मिली इस हार से सुधार करें।"