"मैं अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म के मजे ले रहा हूं", MOM अवॉर्ड जीतने के बाद बटलर ने दिया बड़ा बयान

author-image
Rahil Sayed
New Update
Jos Buttler man off the match vs DC

Jos Buttler: आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 22 अप्रैल को एक रोचक मुकाबला खेला गया. जिसमें राजस्थान ने आखिरी ओवर में 15 रन से बाज़ी मार ली और इस सीज़न की अपनी पांचवी जीत दर्ज की. 10 पॉइंट के साथ राजस्थान अंक तालिका में शीर्ष पर आ गया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सीज़न का अपना तीसरा शतक जड़ने के लिए इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) को "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. जिसके बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया.

Jos Buttler ने मैच के बाद दिया बड़ा बयान

Jos Buttler

आईपीएल में कई सालों से राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम भूमिका निभा रहे जोस बटलर (Jos Buttler) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 115 रनों की ज़बरदस्त शतकीय पारी खेली. जिसमें 9 चौके और 9 छक्के शामिल थे. इस गज़ब की पारी के लिए बटलर को "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया. जिसके बाद बटलर ने खुद को लेकर बड़ी बात कही. पोस्ट मैच इंटरव्यू में बटलर ने कहा,

"खास पारी थी, मैंने काफी एन्जॉय किया. मुझे यह स्टेडियम बहुत पसंद है, यह एक शानदार माहौल था, मेरा पहला आईपीएल यहां मुंबई इंडियंस के साथ था. मैं अपने जीवन के सबसे अच्छी फॉर्म का आनंद ले रहा हूं, मुझे इस फॉर्म को आगे तक जारी रखने की जरूरत है. गेंद पहले ओवर में स्विंग हुई और थोड़ी मुश्किल थी. आपको उस दबाव को सोखने और उससे निकलने की जरूरत होती है। एक बार जब आप इसे पार कर लेते हैं, तो आत्मविश्वास वापस आ जाता है."

बताया डीसी के खिलाफ क्या था प्लान

Jos Buttler

जोस बटलर (Jos Buttler) ने मैच जीतने के बाद इस बात का भी खुलासा किया कि उनका और देवदत्त पडिक्कल का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्या प्लान था. बता दें कि बटलर और पडिक्कल के बीच पहली विकेट के लिए 115 रन की ज़बरदस्त साझेदारी देखने को मिली थी. ऐसे में बटलर ने बताया कि,

"हम अच्छी साझेदारियां बनाने में कामयाब रहे, देवदत्त ने दूसरे छोर से अच्छा खेला और हमने आक्रमण करने और दिल्ली पर दबाव बनाने का फैसला किया. विकेट बदल सकते हैं, टूर्नामेंट में केवल चार मैदानों के साथ उपयोग किए जाने वाले विकेट होंगे. आज रात कोई ओस नहीं थी, अगर हालात अलग होते हैं तो टीमें पहले बल्लेबाजी करने के पक्ष में हो सकती हैं। टूर्नामेंट के आगे बढ़ने पर सभी को अनुकूलन करने की आवश्यकता होगी."

jos buttler IPL 2022 DC vs RR 2022