RR vs SRH, STAT REPORT: इस मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, जोस बटलर ने लगा दी रिकार्ड्स की झड़ी

author-image
Aditya Tiwari
New Update
RR vs SRH, STAT REPORT: इस मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड, जोस बटलर ने लगा दी रिकार्ड्स की झड़ी

IPL 2021 के 28वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने थी. जहाँ पर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 220 रन बनाये. जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ये मैच 55 रनों से हार गयी. इस मैच में कुल 10 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. जोस बटलर ने इस मैच में बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

यहाँ पर देखें मैच में बने 10 बड़े रिकॉर्ड

DC

1. राजस्थान रॉयल्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ यह 7वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले गए थे, जिसमे 6 मैच राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जीते हुए थे. वहीं सनराइजर्स ने 7 मैच जीते हुए थे.

2. राजस्थान रॉयल्स की सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में पहली जीत थी. इससे पहले इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच कोई मैच नहीं हुआ था.

3. राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने आज 64 गेंदों पर 124 रन का एक शानदार शतक लगाया. यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक था.

RR

4. 2019 के बाद से आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक :

5 - आरआर
3 - पंजाब
2 - दिल्ली
2 - आरसीबी
2 - एसआरएच

अन्य सभी टीमों के शून्य

5. 124 रन की यह पारी जोस बटलर के आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है. इससे पहले उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95 रन था.

6. जोस बटलर का 124 रन का स्कोर अब तक के आईपीएल 2021 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

7. आरआर के कुल 220/3 आज,

- आईपीएल में उनका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
- आईपीएल में सनराइजर्स के खिलाफ बना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

jos buttler

8. जोस बटलर ने आज 124 रनों की पारी खेली:

- IPL में एक RR बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर
- IPL में सनराइजर्स के खिलाफ बना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर

9. सबसे अधिक शतक बनाने वाली आईपीएल टीमें :

आरसीबी - 14
PBKS - 13
डीसी - 10
आरआर - 9 *
CSK - 8
एमआई - 4
एसआरएच - 3
केकेआर - 1

10. आईपीएल टीमों के खिलाफ लगे सबसे ज्यादा शतक :

PBKS - 8
RCB - 8
केकेआर - 8
SRH - 7 *
CSK - 6
MI - 6
आरआर - 6
डीसी - 3

सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर