राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने इस सीजन में कमाल की बल्लेबाजी की है. वह इस सीजन में 700 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि केएल 537 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. आईपीएल के 15वें सीजन में जोस बटलर के बल्ले से जमकर रन निकले हैं. उन्होंने क्वालीफायर-1 में गुजरात के खिलाफ 56 गेंदों में 89 रनों की शानदार पारी खेली. मगर उनकी यह पारी टीम के किसी काम नहीं आई. क्वालीफायर-1 में गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद जोस बटलर (Jos Buttler)ने बड़ा रिएक्शन दिया है.
Jos Buttler ने प्रेस कांफ्रेंस में किए बड़े खुलासे
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजी में जोस बटलर (Jos Buttler) ने जमकर कहर बरपाया तो, वहीं गेदबाजी में स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए. वैसे कई बार देखा गया है कि कई टीमें लीग के शुरूआत में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, बड़े मैचों में दबाव के मैच हार जाते हैं. राजस्थान रॉयल्स क्वालीफायर-1 में गुजरात के खिलाफ 7 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद जोस बटलर (Jos Buttler) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि,
'मैं टिके रहना चाहता था. हमारे लिए यह बड़ा मैच था और मैं बड़ा स्कोर चाहता था. कई बार आपको अपना ईगो भूलना पड़ता है. अगर दिक्कत आ रही है तो फिर आ रही है. मैं बहुत घबराता या परेशान नहीं होता हूं. विरोधी टीम चाहती है कि मैं घबराऊं और आउट हो जाऊं. मुझे खुद पर भरोसा था और मुझे पता था कि मैं लय हासिल कर लूंगा. हालांकि, इस पारी में थोड़ी देर से लय मिली'
इस सीजन में 700 रन बनाने वाले पहले जोस बटलर
जोस बटलर (Jos Buttler) की बल्लेबाजी की जितनी तारीफ की उतनी कम है. क्योंकि उन्होंने भारतीय सरजमीं पर बेहतरीन खेल दिखाया है. जबकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. बता दें कि, 51 की औसत से इस सीजन में अभी तक 718 रन बना लिए.
वह इस सीजन में कई शतक भी अपने नाम कर चुके हैं. जबकि एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है उन्होंने साल 2016 में 973 रन बनाए थे. उसके बाद डेविड वॉर्नर का नाम आता है. जिन्होंने साल 2016 में ही 848 अपने नाम किए थे.